(विंध्य न्यूज पर समाचार एवं विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 73 55 75 72 72 पर संपर्क कर सकते हैं।)
0 एक फोन पर निशुल्क मुक्ति धाम यात्रा रथ की रहेगी उपलब्धता
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
पूर्व नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री कैलाश चौरसिया ने कहा कि मैं राजनीति मे समाजसेवा के उद्देश्य से आया हू। विधायक मंत्री रहूं ने रहूं, मिर्जापुर की जनता जनार्दन की सेवा और सरोकार मेरी पहली प्राथमिकता है। यह बाते श्री चौरसिया ने शुक्रवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर मुक्ति धाम यात्रा रथ का निशुल्क सुविधा का शुभारंभ करते हुए पत्रकारो से वार्ता के दौरान कहा। कहा कि मिर्जापुर के विकास का इंतजार करने वाली जनता आज भी पुतली घर से धुआं निकलने का इंतजार कर रही है। केंद्र व प्रदेश की सरकार ने जो रोजगार और व्यवसाय चल रहे थे उनको भी बंद कर दिया। नौकरी वालों की नौकरी छीन रही है और उसी पद को नई भर्ती के नाम से विज्ञापन करा कर वाहवाही लूट रही है। नोटबंदी व जीएसटी के चलते तमाम समस्या बढ़ी है और व्यवसाई वर्ग लगातार परेशान हो रहा है। देश व प्रदेश की जनता वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी।
उन्होंने कहाकि आज से नगर क्षेत्र की गरीब, जरूरतमंद , कमजोर, निर्बल, बेसहारा लोगों के लिए व समाज के सभी वर्गों के लिए पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार हेतु व्यक्तिगत रूप से निशुल्क गाड़ी उपलब्ध करा दी गई है। प्रायः देखा जाता रहा है कि तमाम कारणों की वजह से पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने हेतु विभिन्न समस्याएं आती हैं । जैसे अतिरिक्त भार या आर्थिक तंगी जैसी तमाम समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से भूत पूर्व राज्यमंत्री व समाजसेवी कैलाश चौरसिया ने निशुल्क मुक्ति धाम यात्रा रथ की उपलब्धता क्षेत्र वासियों के लिए मुहैया करा दिया है । जरूरतमंद लोग 9838014819 व 9453286606 पर फोन करके सहारा ले सकते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फोन पर गाड़ी बताए हुए पते पर जाएगी और जिस स्थान पर परिजन चाहेंगे वहां तक निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि समाज सेवा ही हमारी प्राथमिकता रही है। पूर्व में भी अपने जनसंपर्क कार्यालय से लगातार कई वर्षों से बेसहारा लोगों के लिए शादी समारोह हेतु कुर्सी, बरतन आदि निशुल्क उपलब्ध कराया है। पूर्व मंत्री के इस कार्य की प्रशंसा समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों ने किया। बताया कि आज जनमानस की समस्या को पूर्व मंत्री के द्वारा ना सिर्फ एहसास किया गया बल्कि उसके निदान के लिए यह प्रयास जनपद के लिए एक मिसाल होगा और अन्य सामाजिक लोग भी जन सरोकार के लिए आगे आयेगे। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री गुलाब चंद्र उर्फ मुन्नी यादव, वरिष्ठ सपा नेता जवाहर मौर्या, नगर अध्यक्ष राजकुमार केसरी उर्फ सोना, डा0 अरविंद श्रीवास्तव, मोती चंद पासी आदि मौजूद रहे।