भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिले के पड़री थाना क्षेत्र के गुरखली नदी के पास बृहस्पतिवार की रात 2 बजे अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक नदी में गिर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले आई और इसकी सूचना परिजनों को दी। हालात गंभीर होने पर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया। जहाँ की इलाज के लिए वाराणसी लेजाते समय रास्ते मे सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि थाना चुनार के पिरल्लीपुर गाव निवासी प्रदीप उम्र 29 वर्ष पुत्र ननकू पड़री थाना क्षेत्र के अघवार गाव में अपने भांजे राजेश के शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।जैसे ही वह मिर्ज़ापुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के गुरखुली नदी के पास पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गस्त के दौरान मौके पर पहुचे पड़री पुलिस के एस आई संतोष कुमार सिंह ने घायल को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले आई और शादी कार्ड पर लिखे नम्बर पर सम्पर्क कर परिजनों को सूचना दी।सूचना पर पहुँचे परिजनों ने घायल को वाराणसी ले जारहे थे की रास्ते मे सुबह 8 बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों के सूचना पर पड़री पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनाम भरकर पीएम के लिये भेज दिया।