(विन्ध्य न्यूज़ पर समाचार एवं विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 73 55 75 72 72 पर संपर्क कर सकते हैं। खबरे हवाट्स ऐप पर पाने के लिए उक्त नंबर सेव करे और हमे ओके लिखकर भेजे।)
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्टार्टअप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के तहत प्रेरणा कैन्टीन का उद्घाटन शुभारम्भ नगर के विद्युत वितरण केन्द्र के परिसर में श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने किया। उपस्थित स्वयं सहायता समूह की कार्यकत्रियों आम जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन का उद्देश्य यही है कि महिलायें स्वालम्बी बनें अपने पैरों पर खड़ी हों स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार के साधन महिलाओं को उपलब्ध हों और अधिक से अधिक महिलायें स्वयं सहायता समूह में जुडे इसके लिए लगातार प्रयास की आवश्यकता है हमारी केन्द्र की प्रदेश की सरकार लगातार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के जीवन में बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं आज महिलाओं को स्वयं जागरूक होने की आवश्यकता है स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक एक परिवार को रोजगार उपलब्ध हो रहा है महिलाये सशक्त और स्वलम्बी बनेंगी परिवार भी आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी परिवार सुखी और प्रशन्न होगा। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार सिंह ने कहाकि इस तरह की योजना से न सिर्फ बेरोजगारी दूर हो रही है बल्कि विभिन्न सरकारी कार्यालय पर कैंटीन की सुविधा होने से अधिकारी कर्मचारी के लिये काफी सुविधा होगी। ऐसे प्रेरणा कैंटीन की आवश्यकता ब्लाक स्तर तक की जांच सकती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार सिंह, रामलोटन बिन्द, रामकुमार विश्वकर्मा, शैलेश दूबे, उदय पटेल, कविता सिंह, अनिल सिंह, राधेश्याम पटेल, राजकुमार पटेल, अजिवेन्द्र नरायण मिश्रा, अधिशासी अभियंता ए0के0 सिंह, रविशंकर पाण्डेय, डी0एम0 सिंह, आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।