ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
चुनार कोतवाली इलाके के कजिया गांव में अहरौरा से आयी बारात में डीजे को लेकर गांव वालों ने दूल्हे के भाई समेत कई लोगों को जमकर पीट दिया। जिसमे दूल्हे के भाई समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिये वाराणसी स्थिति ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना से नाराज दूल्हा बिना शादी किये बारात लेकर वापस चला गया। लड़की के पिता ने गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ घटना की तहरीर पुलिस को दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए नामजद लोगो को थाने ले गयी। घटना बीते रविवार रात करीब नौ बजे की बतायी जा रही है। चुनार कजिया निवासी खंझाती राम बिंद ने अपनी बेटी निशा का विवाह अहरौरा थाना के डकही गांव निवासी स्वर्गीय मायाराम बिंद के छोटे बेटे सुनील कुमार बिंद के साथ तय किया था। शादी के निर्धारित दिन सत्रह जून रविवार को बारात चुनार पहुँची। रात में वर पक्ष गाजे बाजे के साथ बारात लेकर लड़की के घर जा रहे थे। रास्ते में रामजी बिंद के मकान के सामने पहुँचने पर रामजी ने डीजे को बंद करने के लिए कहा और लाठी से डीजे पर वार कर दिया। बीच बचाव करने पहुचे दूल्हे के बड़े भाई राजकुमार बिंद को गांव वालों ने बुरी तरह पीटा साथ मे अन्य कई बारातियों के साथ भी मार पीट किया।
जानकारी होने पर लड़की के परिजनों ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस बुलाया तब किसी प्रकार मामला शांत हुआ। लड़की के पिता ने गांव के ही रामजी, शीतला,पिंटू सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया है। कोतवाल कमलेश कुमार पाल ने बताया कि पुलिस घटना को लेकर आरोपीयो से पूछताछ कर रही है। उधर बारात वापस लौटने से इलाके के लोगों ने मारपीट की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए लड़की के पिता ने बताया कि आज विवाह की तैयारी दोबारा की जा रही है।