शोक संवेदना

इंजीनियर स्व0 सुशीला गुप्ता के परिजनो को राहत पहुचाने डिप्लोमा इंजीनियर्स ने दिया धरना

 

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 

उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद  इकाई मिर्जापुर के बैनर तले जनपद के विभिन्न विभागो मे कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स ने सोमवार को नगर के गांधी घाट नकहरा स्थित जल निगम अभाव शाखा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर वाराणसी मे मारे गये जूनियर इंजीनियर पेयजल स्व0 सुशील कुमार गुप्ता के परिवार को राहत पहुचाने की माग की। मंडल अध्यक्ष एके मिश्र के नेतृत्व मे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित छ सूत्री ग्यापन मंडलायुक्त को सौंपकर मांग किया कि बचे हुए अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी की जाय, उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा 25 लाख की राहत राशि परिवार को और मुख्यमंत्री राहत कोष से एक करोड़ का मुआवजा प्रदान किया जाय, पत्नी भारती गुप्ता को अनुकंपा नियुक्ति, पिता को भरण पोषण भत्ता और बेटे को सरकारी नौकरी दिये जाने के साथ ही उनके तीनो बच्चो के शिक्षा कार्य पूरा व्यय सरकार द्वारा उठाये जाने की मांग शामिल रही। इसके पूर्व स्व0 सुशील गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। धरने मे मुख्य रूप से आरसी मौर्य, अमेश्वर सिंह, एस के शुक्ला,  शैलेश यादव,  प्रमोद चौरसिया,  इमरान अहमद,   यशवंत प्रसाद,  सच्चिदानंद,  सीपी गुप्ता, सुनील सिंह,  मनजीत कुमार,  बीबी चौहान, आरपी राय,  डीपी सिंह,  प्रवीण सिंह, बृजेश सिंह,  मिथलेश पाल आदि इंजीनियर मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!