धर्म संस्कृति

स्नान दान के पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धांलुओ ने गंगा मे लगाई डूबकी

चुनार, मिर्जापुर। 
नगर के बालू घाट पर मंगलवार को उत्तरा मुखी पतित पावन माँ गंगा के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दूर दराज के गांवों के साथ दक्षिणाचंल से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एक दिन पूर्व से जमा होने लगी! बढती भीड़ सुलभ आवागमन सुरक्षा ब्यवस्था पुलिस प्रशासन  के लिए एक चुनौती से कम नही रही।
बहर हाल इस चुनौती को कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने सहजता के साथ बखुबी अपने दल बल  को लेकर निभाया कही किसी भी प्रकार की घटना नही घटी। स्नान के दौरान दो दि पूर्व से मृत मवेशी का शव घाट के पास पानी मे पडा़ रहा जिसके दुर्गन्ध के बावजूद स्नान करना पडा़ घाट के पास तमाम गंदगी नगरपालिका परिषद द्वारा स्वछता के दावा का पोल खोल दिया। मेले के स्वरुप मे कही कोई बच्चा विछड न जाए इसके लिए खोया पाया केन्द्र पालिका द्वारा स्थापित कर ध्वनि प्रसारण यंत्र के माध्यम से मार्गदर्शन किया गया।
दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच माँ विध्यवासिनी सेवा समिति की ओर से लगभग ग्यारह कुन्तल हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। पूर्णिमा के अवसर पर नयागढ़  महोत्सव समिति के द्वारा तीन दिवस तक विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वही चुनार क्लब की ओर से किला घाट पर स्थित साहित्य संतधाम पर जलाए गये51 हजार दीपो से घाट जगमग हुआ इस दौरान क्लब ने बेटी बचाओ थीम के साथ एक दीप बेटी के नाम व सेल्फी प्वाइंट लोगों में सराहनीय रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!