भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
प्रजापति ब्रह्माकुमारी परिवार की ओर से अंतरास्ट्रीय योगा डे के अवसर पर नगर के आवास विकास कॉलोनी स्थित पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायवाल रहे। डूडा के परियोजना अधिकारी इंजिनियर रामजी उपाध्याय एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंचार्ज राजयोगिनी बहन बिंदु दीदी ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर चेयरमैन को सम्मानित किया।
प्रजापति ब्रह्माकुमारी परिवार की ओर से अंतरास्ट्रीय योगा डे के अवसर पर नगर के आवास विकास कॉलोनी स्थित पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायवाल रहे। डूडा के परियोजना अधिकारी इंजिनियर रामजी उपाध्याय एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंचार्ज राजयोगिनी बहन बिंदु दीदी ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर चेयरमैन को सम्मानित किया।
श्री जायसवाल ने ने योग के लाभ के बारे मे बताते हुए सभी को नियमित योगाभ्यासी बनने को कहा। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंचार्ज राजयोगिनी बहन बिंदु दीदी ने बताया कि योग ही एक ऐसा है जिसके बल पर व्यक्ति परमात्मा को प्राप्त कर सकता है ब्रह्म साक्षात्कार के लिए धारणा ध्यान प्राणायाम आदि आवश्यक है। डूडा के परियोजना अधिकारी इंजिनियर रामजी उपाध्याय ने कहाकि पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख हो घर में माया, तीजा सुख सुलक्षणा नारी, चौथा सुत हो आज्ञाकारी अर्थात सब कुछ हो, लेकिन निरोगी काया ना हो तो सभी सुख बेकार है। इसलिए निरोगी काया के लिए जनपद का प्रत्येक व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास जिन्होंने भी शुरू किया है वे इसके नियमित अभ्यासी बने। इस अवसर पर एलआईयू इंस्पेक्टर धीरेंद्र भाई, एलआईसी अधिकारी शिव प्रताप भाई, स्वास्थ्य विभाग के अभियंता मालवर भाई, नगर अभियंता रामजी भाई, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, गिरीश भाई, डॉक्टर कीर्ति श्रीवास्तव आदि रहे।