मिर्जापुर।
सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब ऑफ मिर्जापुर के द्वारा लोहिया तालाब स्थित गांव के 50 से अधिक जरूरतमंद छोटे बच्चों को उनकी पसंद का सामान जैसे पेंसिल बॉक्स, चॉकलेट, टॉफियां, लूडो, बिस्किट्स, जूस, मेवा, कलर्स, पेंसिल रबड़, गरम मोजे इत्यादि वितरित किया गया।
यह सब समान, बाल दिवस के दिन प्राप्त कर के यह बच्चे बहुत ही प्रसन्नचित्त हुए एवं अपनी तोतली भाषा में सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। उस समय इन बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। ऐसा लग रहा था कि मानो बच्चो को कोई खोई वस्तु मिल गई हो, यानि बच्चो को जब उनके उपयोग की चीजे मििली तो वे खुशी से झूम उठे।
क्लब अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह ने इन बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने, अच्छे से पढ़ाई करने और स्वच्छता की ओर ध्यान रखने का भी संदेश दिया। क्लब सदस्य श्रीमती मधु गुप्ता जी एवं श्रीमती गौरी अग्रवाल जी ने इन बच्चों को योगा के कुछ सरल आसन भी करवाएं तथा उनका महत्व बताया। इसके अतिरिक्त बाल दिवस के उपलक्ष्य में ही डैफोडिलस पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच बाल कृष्ण के चित्र को पेंट करने की प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई।
इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर क्लब सचिव पूजा अग्रवाल, श्रीमती अंजू शर्मा, परमजीत कौर, दीपा सर्राफ, शालिनी अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, शोभा बुधिया, निशी सिंघानिया, सरोज बरनवाल, वर्षा बंसल, सोनल, सुरभि तथा अंकिता अग्रवाल उपस्थित रही।