रोजगार समाचार

सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने जियो स्मार्ट सेल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

मिर्जापुर। 

विंध्यवासिनी महाविद्यालय भरुहना में रिलायंस जियो कम्पनी के द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए जियो स्मार्ट सेल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्था में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के दौरान ही प्रशिक्षित कर उन्हें रिलायंस जियो कम्पनी के द्वारा एक सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराना है।
ज्ञात हो कि रिलायंस जियो कम्पनी जिले में अपना 5G नेटवर्क शीघ्र ही आरम्भ करने जा रही है और कम्पनी को सेवा विस्तार के लिए बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती करनी है। कार्यक्रम में उपस्थित रिलायंस जियो कम्पनी के सेन्टर मैनेजर शशि रंजन ने बताया कि कम्पनी इस क्रम में ऐसे युवाओं को मौका देना चाहती है जो पढ़ाई करने के साथ-साथ 12 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी प्राप्त कर लें।
   इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उनका रजिस्ट्रेशन कर कम्पनी के द्वारा उनकी एक परीक्षा भी ली गई और इनमें से दस सफल प्रतिभागियों को चुन कर प्रशिक्षण के लिए शीघ्र ही सूचित किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण सेठी ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उनके अध्ययन के दौरान ही महाविद्यालय परिसर में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों से बात कर समय समय पर प्लेसमेंट कैम्प लगाकर उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना महाविद्यालय की प्राथमिकता है।
    कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ  प्रवीण सेठी ने रिलायंस जियो कम्पनी के मीरजापुर जियो सेन्टर मैनेजर शशि रंजन, जियो सेन्टर होम लीड मैनेजर दिव्य प्रकाश, जियो प्वाइंट लीड मिथुन चौबे, जियो कनेक्टिविटी सेल्स लीड मैनेजर जितेन्द्र चौबे आदि के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!