News

धारा-24 व 116 के सभी लम्बित वादों का एक माह के अन्दर कराये निस्तारण: दिव्या मित्तल

0 फर्जी रिपोटिंग करने वाले लेखपालों व अन्य कर्मियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही
0 गरीब पात्र व्यक्तियो का नियमानुसार राशन कार्ड बनाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
मिर्जापुर।
शासन के दिशा निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल  के मार्ग निर्देशन में  जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील लालगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र के द्वारा उपस्थित होकर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियो को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस लालगंज में कुल 117 प्रकरण में से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया।
अधिकतर प्रकरण जमीन और राशन, पेंशन, सिंचाई व बिजली से सम्बन्धित रहे। जिलाधिकारी ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि समाधान दिवस समापन के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करके धारा 24 और 116 के प्रकरण को एक माह के अंदर निस्तारित किया जाय। उन्होने सभी लेखपालों व तहसील  के कार्मिको निर्देशित करते हुये कहा कि किसी भी तरह से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र में यदि किसी कि द्वारा गलत रिपोर्टिंग की जाती है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कई फरियादियों द्वारा राशन कार्ड बनाये जाने के मांग पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि गांॅव के गरीब व्यक्तियों जो पात्र हो उनका राशन कार्ड नियमानुसार बनवाया जाय।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के भी छूटे हुये पात्र व्यक्तियों का सर्वे कराकर आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। भू स्वामित्व लालगंज ग्राम सभा के अधिकतर मामलों को देखकर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच करके रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया। इसी बीच जिलाधिकारी ने विश्व शौचालय दिवस पर बच्चों की प्रभातफेरी एवं फसल अवशेष/पराली प्रबन्ध जागरूकता हेतु बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादी से संबंधित अधिकारी टेबल पर पहुंचकर जानकारी दें और प्रकरण को सुनते हुये निस्तारण सुनिश्चित करायें। ग्राम बिजुरी निवासी अमरेश तिवारी ने कोटा कैनाल पंप नहर मे पानी संचालन किए जाने की मांग किया।
जिलाधिकारी ने किसान की नहर खोले जाने की मांग को लेकर संबंधित एक सप्ताह के अन्दर  कैनाल पंप शुरू किए जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। ग्राम कलवारी की रामपति ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक वर्ष से पेंशन बंद है प्रार्थी की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को बुलाकर संबंधित मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया। सेमरी गांव निवासी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर हैंडपंप मरम्मत कराए जाने की मांग किया बताया कि प्रधान द्वारा मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है कोलहा गांव निवासी मुन्ना लाल मिश्र हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर जमीन जोतने  की मांग किया तो जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को इस संदर्भ में वार्ता कर प्रकरण का निस्तारण करने की बात की। उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला ने पत्र देकर मांग किया कि तहसील में ग्राम न्यायालय 2 वर्षों से बनकर तैयार हो चुका है परंतु आज तक ग्राम न्यायालय संचालन नहीं हो पा रहा है समिति द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है जिसे संचालित कराया जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि तहसील लालगंज अधिवक्ता भवन को पेंटिंग कराई जाए , और असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय भूमिधर घोषित किया जाए, जनपदीय मार्गो व ग्रामीण मार्गों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोका जाए, अवारा पशुओं से किसानों की फसलों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिलाधिकारी ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने लहुरिया कूप की साफ-सफाई के संबंध में एडीओ पंचायत हलिया भूपेश श्रीवास्तव से प्रगति की जानकारी ली गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा , तहसीलदार शशांक शेखर राय ,नायब तहसीलदार राम नारायण वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी परमानंद कुशवाहा,पीडी अनय कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अमर बहादुर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव थाना अध्यक्ष रामनारायणसमेत जिले स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!