एजुकेशन

शिवलोक महोत्सव में बच्चों ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम: सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से बच्चों ने की अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन

पड़री, मिर्ज़ापुर।
क्षेत्र के कपसौर पड़री स्थित शिवलोक श्रीनेत पीजी कॉलेज में रविवार को शिवलोक महोत्सव लीजेंड 2022 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक कुमार सेठ वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद मिर्ज़ापुर द्वारा माँ सरस्वती व माँ विंध्यवासिनी के चलचित्र पर मालार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

तत्पश्चात कॉलेज के संरक्षक संतोष कुमार सिंह व प्रबंधिका डॉ मधुलिका सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों में शिक्षा के साथ अन्य सांस्कृतिक कलाओं में सामील होने से बच्चों का शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है।

कॉलेज के बीएड के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर महोत्सव में उपस्थित लोगों का सम्मान किया। इसके बाद कॉलेज के संरक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह ने गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि समेत सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया। स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौर में पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सबसे प्यारे मेरे पापा मम्मी व अन्य बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, नाटक,एकांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर महोत्सव में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का संचालन श्यामधर चतुर्वेदी एवं हिमांशी संतोष सिंह ने किया।

कॉलेज की प्रबंधिका डॉ मधुलिका सिंह ने सबका आभार ब्यक्त किया।उपस्थित लोगों में अन्य इण्टर कॉलेज व डिग्री कालेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य समेत कॉलेज के शशिकान्त प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, विजय दुबे, बबिता सिंह, चंद्र बहादुर सिंह समेत कालेज के अन्य स्टॉप व छात्र छात्रा व अभिभावक शिवलोक महोत्सव लीजेंड 2022 में शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!