मिर्जापुर।
जनपद के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं मोटर आपरेटर गुरमिंदर सिंह सरना ‘बल्लू सरदार’ को ट्रांसपोर्ट मोटर यूनियन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया। शनिवार को दिल्ली मे आयोजित एक सेमिनार के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सरबजीत सिंह की उपस्थिति मे उन्हे सौंपते हुए देश के विभिन्न राजयो मे ट्रांसपोर्ट मोटर आपरेटर्स एवं उनकी समस्याओ के हित एवं समाधान के लिए तत्पर रहने की अपेक्षा की गयी।
श्री सरना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर जिले के मोटर यूनियन सहित आपरेटरो ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया है। उल्लेखनीय है कि बल्लू सरदार विगत कई दशक से मिर्जापुर जनपद के मोटर ऑपरेटरो की विभिन्न समस्यओ को लेकर सक्रिय है और समय-समय पर व्यापारियों के हित में आवाज बुलंद करते आ रहे हैं। विगत महीने लोक निर्माण विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जर्जर हो चुके जनपद के शास्त्री ब्रिज से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया था।
इसके के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से श्री सरना ने मुलाकात कर अस्थाई समाधान का निवेदन किया था जिसके मद्देनजर जिला अधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा वाराणसी अथवा प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर आने केे लिए भटौली पक्का पुल को रात्रि केे समय खाली ट्रकों के लिए अनुमति दी गयी। जिससे ट्रक आपरेटरो ने राहत की सांस ली।