0 सपरिवार बतौर चीफ गेस्ट जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं उनके पति गगन ढिल्लन हुए शामिल
मिर्जापुर।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकटमोचन शाखा का वार्षिकोत्सव रविवार को नगर के लोहिया तालाब शाखा कैंपस मे समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव का आयोजन बेहद सफल और उद्देश्य पूर्ण रहा।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि एवं एक अभिभावक के रूप मे अभिभावको को बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के टिप्स भी दिये।
डायरेक्टर अमरदीप सिंह एवं ने बताया कि वार्षिक उत्सव मनाने का हमारा प्रयोजन छात्रों में सामाजिकता, सामूहिकता और संगठनात्मक भावना विकसित करना है। ऐसे आयोजन से सांस्कृतिकता की भावना विकसित होती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि/अभिभावक डीएम दिव्या मित्तल, उनके पति विशिष्ट अतिथि आईआईएम बंगलौर गग्गन ढिल्लन एवं डायरेक्टर द्वय अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने मा सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया।
इसके पूर्व स्कूल के मुख्य द्वार से स्वागत कर “अतिथि देवो भव:” की भावना को आतमसात करते हुए अतिथियो को स्काउट गाइड एवं बच्चो की बैंड पार्टी मंच के समक्ष लेकर पहुंची, जहां डायरेक्टर द्वय ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया।
तत्पश्चात रंगारंग आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, देशभक्ति, मनोरंजन, सामाजिक सरोकार और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो का दौर लगाता चलता रहा। गणेश वंदना से शुरू होकर विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक की विद्यार्थियो ने कार्यक्रम के माध्यम से जीवन के विभिन्न रंगों और उम्र के सात पड़ाओ के विषय में बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति की तथा यह भी संदेश दिया कि सभी मिलकर साथ चले, क्योंकि संगठन में ही एकता होती है।
कार्यक्रम सूफी डांस, वीर हनुमान डांस, तेरी मिटटी, मिले सुर, कथक, मिलिट्री, स्काउट सहित अनेक प्रस्तुती कर वाहवाही लूूूूटी। अंत में विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने मुख्य विशिष्ट अतिथि एवं सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों और अभिभावकों को अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।