पडताल

अमृत सरोवर निर्माण में रूचि न लेने पर सचिव/प्रधान को नोटिस

मिर्जापुर।  
गुुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी बीएस द्वारा ग्राम पंचायतों में दो-दो अमृत सरोवरों का चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत बजटा में निरीक्षण किया गया। 02 प्रस्तावित तालाब क्रमशः छेछुआ तालाब एवं हनुमान मन्दिर के पास तालाब को दिखाया गया परन्तु चयन प्रक्रिया ही न करने पर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रधान एवं सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया। निरीक्षण के दौरान दोनांे तालाबों में पाया गया कि तालाब के भीटे पर काफी गंदगी एवं अतिक्रमण है तथा भीटा कटा हुआ है।
एक तालाब में श्री राम अवध बिन्द द्वारा अवैध रूप से मत्स्य पालन किया जा रहा है।  सचिव एवं प्रधान को निर्देशित किया गया कि भीटे एवं तालाब पर किया गया अवैध कब्जा राजस्व टीम के साथ तत्काल हटवा दें तत्पश्चात इसका स्टीमेट बनाकर पक्का भीटा बनाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें और तालाब को साफ कराकर इनलेट/आउटलेट बनवाया जाय। गांवों में समस्त घनी आबादी की बस्तियों में स्ट्रीट लाइट न लगवाने की शिकायत मिलने पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि 80 लाइटें लगी हैं। निर्देश दिया गया कि बस्तियों में कितने आबादी को लाभ देने हेतु लगाया गया है, इसकी सूची शनिवार सांयकाल तक उपलब्ध करायें।
सभी लाइटों का सत्यापन करके बतायें कि सब क्रियाशील है अथवा नहीं। खराब लाईटों को तत्काल बदलें एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगवाना सुनिश्चित करें। गाॅव के खेल मैदान में किये गये अतिक्रमण को एक सप्ताह के अन्दर हटा कर अवगत करायें अन्यथा भूमि प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष-ग्राम प्रधान एवं सचिव-लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!