मिर्जापुर।
भारत सरकार द्वारा वन क्लास वन चैनल कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम विद्या चैनल के 200 चैनलों के लिए लिए उत्तर प्रदेश के 100 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का चयन किया गया है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय भगेसर विकास खंड पहाड़ी जनपद मिर्जापुर के प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक रवि कांत द्विवेदी का चयन हुआ है।
प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी उत्कृष्ट गुणवत्ता की शिक्षण सामग्री का निर्माण कर डीटीएच चैनलों पर प्रसारित करने में सहयोग प्रदान करेंगे। आपको बता दें कि कोविड-19 के कारण स्कूलों के लगभग 2 वर्षों तक बंद रहने के कारण बच्चों विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में और अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों व अन्य कमजोर वर्गों के बच्चों की शिक्षा सामान्यतः सरकारी विद्यालयों में आई अवरोध के दृष्टिगत बच्चों को पूरक शिक्षा प्रदान करने और शिक्षा की पहुंच के लिए एक लचीला तंत्र तैयार करने हेतु पीएम ई-विदया: वन क्लास वन चैनल कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है।