ज्ञान-विज्ञान

नपाध्यक्ष ने बाल विज्ञान का फीता काटकर किया शुभारंभ: चेयरमैन गुलाब मौर्या ने 30 बच्चों के साइंस के नियम पर अनोखे अनोखे प्रोजेक्ट की प्रस्तुति को देखकर सराहना किये

मिर्जापुर।  

अहरौरा, मिर्जापुर। सरस्वती शिशु मंदिर सत्यानगंज, अहरौरा में दिन शुक्रवार को बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब दास मौर्य द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 30 बच्चों ने साइंस के नियम पर अनोखे अनोखे प्रोजेक्ट की प्रस्तुति की। सभी बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य के सामने प्रस्तुत किया और उन्होंने सभी बच्चों के प्रोजेक्ट की सराहना की और उन्हें काफी प्रोत्साहित भी किया।

इस कार्यक्रम को देखने के लिए 10 से अधिक विद्यालयों के बच्चे उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम के आयोजन में सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा एक से कक्षा 5 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया और सभी बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति अभिभावकों व अन्य बच्चों के सामने प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में हाइड्रोलिक सिस्टम, न्यूटन के सिद्धांतों, गति के नियम, बल, दाब, प्रेशर इत्यादि साइंस के नियमों को प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन सत्यनारायण प्रसाद व सरस्वती शिशु मंदिर के सभी शिक्षक गणों द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम के सहयोगी रोहित मौर्य, आर्यन, आकाश, चंदन सौरभ हिमांशु, सूर्यांश थे। इस कार्यक्रम में नगर पालिका सभासद आनंद कुमार, विकास अग्रहरि, हिमांशु सैनी, कमला मौर्या  एवं सभी विद्यालयों के अध्यापक गण एवं सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित हुए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!