अन्याय के खिलाफ

मुसीबत का सबब बना जिला पंचायत से बना अधूरा आरसीसी सड़क, बह रहा गंगा पानी  

मिर्जापुर।
96 विकास खंड के विजयपुर गांव मे पुरानी बाजार चौराहे चौराहे तक आरसीसी बनाकर छोड दिये जाने से पुरानी बाजार चौराहा से सइयान मुहल्ले को जोडने वाला रास्ता पूरी तरह से ध्वस्त और नाली की मुकम्मल व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगो को डेंगू जैसे संक्रामक रोगो का भय बना है। स्थानीय लोगो ने ग्राम प्रधान से लेकर सांसद अनुप्रिया पटेल तक से गुहार लगाई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
    उल्लेखनीय है कि राजा विजयपुर की कोठी चौराहा से पुरानी बाजार विजयपुर चौराहा तक आईसीसी सडक बनवाने के बाद जिला पंचायत की ओर से आगे का निर्माण कार्य नही कराया गया। जबकि पुरानी बाजार चौराहे से महज दो सौ मीटर आरसीसी बना दी जाती तो स्थानीय लोगो को गंदगी और आवागमन की समस्या से दो चार न होना पडता।
सड़क के बुरे हालात से आएदिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते है।  गत दिनो स्थानीय समाजसेवी राजा अग्रहरि ने सांसद अनुप्रिया पटेल को भी पत्र लिखकर फैक्स किया है। नोटरी भारत सरकार श्रीश कुमार, मिस्टर आदि ने जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!