जन सरोकार

चेयरमैन मनोज जायसवाल ने महावीर पार्क का किया लोकार्पण; अमृत योजना के अन्तर्गत दस पार्कों में से नौ पार्क बनकर हुए तैयार

मीरजापुर।

नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल मंगलवार की शाम घुरहूपट्टी वार्ड पहुँचे।जहां नपाध्यक्ष द्वारा नवनिर्मित महावीर पार्क का फीता काटकर लोकार्पण किया। बता दे वार्ड भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों ने नपाध्यक्ष से पार्क बनवाने की अपील की थी।उन्होंने रहवासियों की मांग पर अवर अभियंता को जल्द से जल्द पार्क का निर्माण करने का निर्देश दिया था।सोमवार को नवनिर्मित पार्क के लोकार्पण से जहां स्थानीय लोगो ने खुशी जाहिर की और नपाध्यक्ष को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।बता दे नगर में अमृत योजना के तहत दस पार्क बनाये जाने थे, जिसमे नौ पार्कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।एक अटल पार्क का निर्माण कार्य अभी प्रगति पर है,जल्द ही इसको भी पूरा कर लिया जायेगा।बता दे अमृत योजना के अंतर्गत कई पुराने पार्को का सुन्दरीकरण भी किया जा रहा है।

 

बता दे महावीर पार्क में पाथवे, स्टोन फ्लोरिंग, ग्रीन स्पेस का विकास, डस्टबिन, बेंचेस, चाइल्ड फ्रेंडली इक्विपमेंट, स्टेनलेस स्टील रेलिंग, बाउंड्रीवाल, पुट्टी, पेंटिंग, वृक्षारोपण एवं लाइटिंग आदि का कार्य कराया गया है। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि इन नवनिर्मित पार्को में स्थानीय लोगो को सभी सुविधाएं मिलेंगी।पार्को के रख-रखाव की जिम्मेदारी और संरक्षण की जिम्मेदारी स्थानीय लोगो को लेनी होगी। अमृत योजना के अंतर्गत दस पार्कों में नौ पार्कों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अटल पार्क का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।

 

इस मौके पर सभासदपति राजन यादब, लवकुश दुबे, नारायण प्रजापति, रामचंद्र सोनकर, बाबू लाल गुप्ता, उमा शंकर पाण्डेय, विनोद शंकर द्विवेदी, सुनील मोदनवाल, मनोज गुप्ता, जोगी गुप्ता, संतोष सोनी, अश्वनी विश्वकर्मा, प्रबल गुप्ता, शिव गुरु, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार यादब, विनोद दुबे, नीरज गुप्ता, हरिहर सिंह, संतोष सेठ, बद्री प्रसाद गुप्ता, नगर अभियंता विपिन मिश्रा, अवर अभियंता सुनील कुमार मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!