मिर्जापुर।
नेहरू युवा केंद्र मीरजापुर के तत्वाधान में विषय आधारित जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को गया। ग्रामीण अंचल के युवाओ को नशा उन्मूलन के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय अस्पताल के तम्बाकू निषेध प्रकोष्ट के डॉक्टर राजेश विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंडलीय रक्तकोष के पीआरओ राम कुमार गुप्ता, विद्यालय प्रभंधक अवधेश तिवारी ने की। कार्यक्रम की शुरुरात उपस्थित कुल 130 बच्चो द्वारा नशा उन्मूलन पर पेंटिंग कर की गई, जिसमे उन्होंने अपनी अपनी चित्रकला के माध्यम से समाज में नशा जैसे कुरीतियों को समाप्त करने का सन्देश दिया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर राजेश ने बताया कि नशा एक गंभीर समाजिक बुराई है। नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है । नशे के लिये समाज में शराब, गांजा, भांग, अफीम, जर्दा, गुटखा, तम्बाकू और ध्रूमपान (बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, चिलम) सहित चरस, स्मैक, कोकिन, ब्राउन शुगर जैसे घातक मादक दवाओं और पदार्थो का उपयोग किया जा रहा है।
इन जहरीले और नशीले पदार्थो के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचानें के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। राम कुमार गुप्ता ने बताया कि नशा किसी प्रकार का भी हो व्यक्तित्व के विनाश, निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्धार खोलता है। इस के कारण परिवार तक टूट रहे हैं।
आज का युवा शराब और हेरोइन जैसे मादक पदार्थो का नशा ही नहीं बल्कि कुछ दवाओं का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा है। इस आसुरी प्रवृत्ति को समाप्त करना परमावश्यक है। विधयलय प्रबंधक अवधेश तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियो का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और बच्चो को संकल्प दिलाया की ना तो वो नशा करेंगे ना ही किसी को नशा करने देंगे।