धर्म संस्कृति

बीकानेर से आए गोवर्धन नाथ जी के भक्तों ने मनाया रंगभरी एकादशी

मिर्जापुर।

3 मार्च शुक्रवार को नगर के बेटी जी मंदिर में रंगभरी एकादशी के शुभ अवसर पर गोवर्धन नाथ जी के बीकानेर से आए भक्तों द्वारा ढप/चंग पर होली गीतों का बहुत ही हृदयस्पर्शी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सांस्कृतिक और भक्तिपूर्ण बना दिया गया।

 

आज बिरज में होरी रे रसिया, ‘खेलत हैं खेलत हैं खेलत हैं प्यारी प्यारी रे राधिका होली खिलावें गिरधारी’ आदि गीतों के पर लोग झूमते नजर आये। बेटी जी का मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी गोपाल कृष्ण लड्ढा ने बताया कि रंगभरी एकादशी के अवसर पर हर साल इस तरह के आयोजन होते है जिसका नगरवासी भरपूर आनंद उठाते है।

अंत में सभी को ठंडाई का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर व्यवस्थापक दीनानाथ त्रिपाठी के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की देखभाल हुई। प्रेम रतन राठी, डागा, अनुज अग्रवाल, पप्पू, शर्मा, मदन सेठिया इत्यादि के सहयोग से पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!