मिर्जापुर।
विंध्य कॉरिडोर निर्माण के अंतर्गत बन रही अंडर ग्राउंड टंकी के निर्माण में आड़े आ रही नगर पालिका की पाइप लाइन को शिफ्ट कर कॉरिडोर निर्माण से हटाकर दूर किया जा रहा है। बता दे जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान पालिका के अधिकारियो को जल्द से जल्द शिफ्टिंग करने का निर्देश दिया गया था।
इसी निर्देश के क्रम में शनिवार की सुबह जलकल अभियंता सुधीर वर्मा ने विंध्यधाम पहुंचकर पाइप लाइन के शिफ्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन को दूर किया जा रहा है, जिससे अंडर वाटर टंकी के निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न नही होगी। जलकल अभियंता ने इस मौके पर कहा की कॉरिडोर निर्माण के अंतर्गत बन रही टंकी में पाइप लाइन को शिफ्ट किया जा रहा हैं।
देर शाम तक इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा, जिससे विंध्य कॉरिडोर के निर्माण कार्य बाधित न हो। अभी नगर पालिका के पाइप लाइन से अस्थायी रूप से पानी की आपूर्ति की जा रही हैं। जलनिगम की पूरी पाइप लाइन पड़ जाने के बाद उसी पाइप लाइन से निर्बाध जलापूर्ति विंध्याचल निवासियों को मिलेगी।