स्वतंत्रता दिवस

पुलिस लाईन मे धूमधाम से मनाया गया 72 वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह

0 पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन में ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों की दी बधाई
0 सराहनीय कार्यों के लिये 08 व अच्छी वर्दी धारण करने पर 03 पुलिसकर्मी किये गये सम्मानित

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में जनपद में 72 वाँ स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने आवास पर गोपनीय कार्यालय, सर्विलान्स सेल, साईबर सेल, वीआईपी सेल, सोशल मीडिया सेल, स्कोर्ट, गार्द में नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ ध्वजारोहण किया गया तथा पुलिसकर्मियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी गयी।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में ध्वजारोहण किया गया। देश के 72 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इन 72 वर्षों में देश काफी बदल गया है साथ ही साथ पुलिस व्यवस्था में भी काफी परिवर्तन हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन परिवर्तनों की भीड़ में हमें वही परिवर्तन अपनाना चाहिये जिसका लाभ समाज को मिल सके। जिस परिवर्तन का लाभ समाज व देश को ना मिल सके ऐसे परिवर्तन को अपनाने से क्या लाभ है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बदलते समय व बदलती चुनौतियों के अनुसार पुलिसकर्मियों को पुराने रंग-ढंग छोड़कर वर्तमान समय के अनुरूप नये ढंग से काम करना होगा। आज के समय में की पुलिस को तीन बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिये। 1- जोश, 2- नीयत, 3- व्यवहार।

1-जोशः-
एक पुलिसकर्मी में जोश की कभी कमी नहीं होनी। जोश में कमी से उसका कार्य प्रभावित होता है तथा इसका गलत प्रभाव भी पड़ता है। पुलिसकर्मी को हमेशा ऐसी परिस्थितियों में कार्य करना पड़ता है, जिसमें उसे काफी शारीरिक, मानसिक थकान हो जाती है। इसके बाद भी उस पुलिसकर्मी से लोगों की अपेक्षायें जुड़ी रहती हैं, जिसके कारण उसे उसी परिस्थिति में निरन्तर कार्य करते रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कार्य करने हेतु पुलिसकर्मियों में जोश का होना अतिआवश्यक है, लेकिन इसका मतलब यह कदापि नहीं कि वह ऐसी-वैसी हरकत करे तथा जनता के मध्य हँसी अथवा रोष का शिकार होना पड़े, यह स्थिति पूरे विभाग हेतु खतरनाक होती है।

2-नीयतः-
किसी पुलिसकर्मी की नीयत हमेशा साफ होनी चाहिये तथा प्रत्येक स्थिति में उसे अपने आपको बचाते हुये सच्चाई व ईमानदारी से कार्य करना चाहिये। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि जिसकी नीयत सही होती है, उसकी इश्वर भी मदद करते हैं। इसलिये पुलिसकर्मी को हमेशा अपनी नीयत सही रखनी चाहिये।

3-व्यवहारः-
वर्तमान परिवेश में पुलिसकर्मी को अपना व्यवहार अच्छा रखना अतिआवश्यक हो गया है। यदि किसी के साथ कोई पुलिसकर्मी गलत व्यवहार करता है, तो उसका दुष्परिणाम उसे भुगतना पड़ सकता है या कभी-कभी पूरे यूनिट को ही इसका कोपभाजन बनना पड़ता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिये पुलिसकर्मी का व्यवहार अच्छा व आचरण उच्च कोटि का होना अतिआवश्यक है।

सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का किया गया सम्मान
0 पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रेषित किया गया नगद पुरस्कार,सम्मान पत्र व मेडल

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश में निरन्तर कई वर्षों से अपनी सराहनीय सेवायें दे रहे पुलिसकर्मियों हेतु नगद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया था, जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को ससम्मान प्रदान किया गया तथा उनकी सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक नें उन्हें इस सम्मान हेतु बधाई भी दिया। पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित किये जाने वाले पुलिसकर्मियों का विवरण निम्नवत् हैः-

1- रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक (लिपिक) पुलिस कार्यालय मीरजापुर।
उपरांकित उप निरीक्षक लिपिक द्वारा 01-05-1987 को पुलिस विभाग में एएसआई(एम) पर नियुक्त होकर अपने 31 वर्ष 03 माह के कार्यकाल में विभिन्न अवसरों पर सराहनीय कार्य हेतु 13 बार नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है, जिन्हें स्वतन्त्रता दिवस 2018 के अवसर पर इनके सराहनीय कार्यों हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व 5000.00 रूपये का नगद पुरस्कार प्रेषित करते हुये सम्मानित किया गया है।

2-एचसीपी शिवमंगल प्रसाद गुप्ता, पुलिस लाईन मीरजापुर।
उपरांकित एचसीपी द्वारा 08-12-1984 को आरक्षी पीएसी पद पर नियुक्त होकर 03-03-1993 को मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत किये गये। इन्होंने अपने 33 वर्ष 08 माह के कार्यकाल में विभिन्न अवसरों पर सराहनीय कार्य हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा 72 बार नगद पुरस्कार प्रदान करते हुये 37 बार उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है। इनके सराहनीय कार्यों हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा स्वतन्त्रता दिवस 2002 में इनको सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से पुरस्कृत किया जा चुका है, जिन्हें स्वतन्त्रता दिवस 2018 के अवसर पर इनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व 10000.00 रूपये का नगद पुरस्कार प्रेषित करते हुये सम्मानित किया गया है।

3-आरक्षी बिजेन्द्र कुमार राय, पुलिस लाईन मीरजापुर।
उपरांकित आरक्षी द्वारा 01-05-1991 को आरक्षी के पद पर नियुक्त होकर अपने 27 वर्ष 03 माह के कार्यकाल में विभिन्न अवसरों पर सराहनीय कार्य हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा नगद पुरस्कार व उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है। इनके सराहनीय कार्यों हेतु स्वतन्त्रता दिवस 2018 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व 5000.00 रूपये का नगद पुरस्कार प्रेषित करते हुये सम्मानित किया गया है।

अच्छा कार्य करने वाले पीआरवी को भी मुख्यालय द्वारा किया गया सम्मानित
0 पीआरवी 1089 को बेहतर कार्य हेतु मुख्यालय द्वारा सम्मानित किया गया

यूपी-100 राज्यव्यापी पुलिस आपातकालीन प्रबन्धन प्रणाली एवं सेवा अन्तर्गत जनपद मीरजापुर की पीआरवी-1089 द्वारा निरन्तर अथक परिश्रम एवं उच्चकोटि की कर्तव्यपरायणता का प्रदर्शन करते हुये कुशल मनोयोग के साथ राजकीय कार्य सम्पादित किया गया। स्वतन्त्रता दिवस के गरिमामयी अवसर पर प्रदेश के जनसामान्य को त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करे में पीआरवी-1089 पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामनी के साथ मुख्यालय द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया, जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को प्रदान किया गया। सम्मानित किये गये पीआरवी-1089 के कर्मचारियों का विवरण निम्नवत् हैः-

1-एचसीपी भोला सिंह यादव पीआरवी-1089 जनपद मीरजापुर।
2-आरक्षी रैकनाथ सिंह कुशवाहा पीआरवी-1089 जनपद मीरजापुर।

3-आरक्षी सुरेश यादव पीआरवी-1089 जनपद मीरजापुर।
4-आरक्षी चालक शमशेर खाँ पीआरवी-1089 जनपद मीरजापुर।*
5-होमगार्ड चालक सूर्यलाल यादव पीआरवी-1089 जनपद मीरजापुर।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!