News

सीडीओ ने पहाड़ी ब्लॉक के चार गाँवो का किया औचक निरीक्षण; मानक के अनुरूप मनरेगा कार्य न होने पर तकनीकी सहायक का रोका मानदेय

0 सीडीओ बीएस लक्ष्मी ने निरीक्षण के बाद ब्लॉक मुख्यालय पहुँचकर कार्यो की की समीक्षा

0 यूपी सिडको द्वारा कार्य मे शिथिलता लाने पर जताई नाराजगी, 15 दिन में कार्य पूर्ण का दिया समय

0 मानक के अनुरूप मनरेगा कार्य न होने पर तकनीकी सहायक का रोका मानदेय

0 दूषित पानी के शिकायत पर पानी के जांच के लिए बीडीओ को किया निर्देशित

पड़री, मिर्जापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने मंगलवार को विकास खण्ड पहाड़ी के चार गाँवो के विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद ब्लॉक मुख्यालय पहुँचकर कार्यो की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कर्मियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने विकास खण्ड पहाड़ी के कोटवा गांव में मनरेगा द्वारा निर्माणाधीन मुख्य मार्ग से नाला तक कराये जा रहे संपर्क मार्ग को देखा, जहाँ स्टीमेट के अनुसार लंबाई चौड़ाई का कार्य न होने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित तकनीकी सहायक का मानदेह रोकने का निर्देश देते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।

इसके बाद हिनौती ग्राम पंचायत पहुँची, जहाँ प्रधामनंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत यूपी सिडको द्वारा 20 लाख की लागत से पानी की टंकी 6 हैंडपम्प आदि को देखा मौके पर 49 कूड़ादान न होने व कार्यो की गति धीमी होने पर अधीक्षण अभियंता गिरीश चंद्र श्रीवास्तव को 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।

चिलचिलाती धूप में सीडीओ ने बेलवन गांव पहुँची, जहाँ मनरेगा द्वारा बनाये जा रहे साढ़े सत्रह लाख की लागत से बनाये जा रहे अमृत सरोवर को देखा तथा कार्य को मानक व गुडवत्ता के तहत कराये जाने के निर्देष देते हुए कार्यरत मनरेगा मजदूरों से मजदूरी व भुगतान के सम्बंध में जानकारी ली तथा 90 दिन काम करने वाले श्रमिको को श्रम विभाग से लेबर कार्ड बनवाने के लिए पंचायत सहायक व सम्बंधित सचिव को निर्देशित किया।इसके बाद ग्रामीणों की माग पर शेष के पूरा दलित बस्ती पहुँची, जहां पानी के निकासी न होने के कारण बजबजाती नाली को देखा तथा सम्बंधित सचिव व खण्ड विकास अधिकारी को बताने पर की नाली का पानी निकासी के लिए कोई सरकारी जगह न होने कारण चकबंदी लेखपाल व चकबंदी अधिकारी से बात कर समश्या का निदान करने की बात कही।

उसके बाद सीडीओ ने पड़री क्षेत्र में नेडा द्वारा लगाए गए सोलर लाइट को देखा, जहाँ एक दो जगह सोलर लाइट से निजी काम लिया जा रहा था। उस पर खण्ड विकास अधिकारी से जांचकर कार्यवाही के निर्देष दिये। टौंगा ग्राम पंचायात के चिरकिटहा मुसहर बस्ती पहुँची, जहाँ आवास के साथ शौचालय न होने पर 17 लोगो को शौचालय देने,बच्चे का नामांकन कराने तथा आये का स्रोत बढ़ाने के लिए महिला समूह का गठन करने के लिए सम्बन्धित लोगो को निर्देशित किया।

साथ ही साथ पेयजल संकट को देखते हुए ग्रामीणों की शिकायत पर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए बीडीओ से कहा साथ ही साथ जिन हैंडपम्पो से दूषित गंधयुक्त पानी निकल रहा है, उसे जलनिगम द्वारा टेस्ट कराने के लिए खण्ड बिकास अधिकारी को निर्देशित कीया।

इसके बाद सीडीओ ब्लॉक मुख्यालय पहुँची, जहाँ खण्ड विकास अधिकारी के मौजूदगी में अभिलेखीय निरीक्षण किया।तथा ब्लॉक परिसर में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।तथा अधिकारी व कर्मचारियों को समय से गुडवत्ता युक्त कार्य कराने के लिए हिदायत देते हुए कहा कि इस विषण गर्मी में जिन जिन गाँवो में पानी कि किल्लत है।

टैंकरों से शुध्द पेयजल मुहैया कराया जाए जिससे ग्रामीण जनता पेयजल के लिए परेशान न हो। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रामपाल, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सिद्धार्थ सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, बृज बिहारी यादव, मनीष मौर्य समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!