रेल समाचार

रेलगाँव कॉलोनी सूबेदारगंज मे उत्तर मध्य रेलवे की तीन दिवसीय अंतर मण्डलीय चैम्पियनशिप का हुआ शुभारंभ

0 महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
0 प्रतियोगिता में मुख्यालय सहित तीनों मंडलों एवं कारखानों के खिलाड़ी ले रहे भाग

मिर्जापुर।  

आज दिनांक 01.07.2023 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार के मुख्य आतिथ्य में बैडमिंटन हॉल रेलगाँव सूबेदारगंज में तीन दिवसीय अंतर मण्डलीय इंडोर चैम्पियनशिप का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर सर्वप्रथम महाप्रबंधक श्री सतीश कुमार एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती रूबी रानी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री सी पी गुप्ता सहित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे ।

उतर मध्य रेलवे अंतर मंडलीय इंडोर प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने पूरे जोन के मुख्यालय, तीनों मंडलों और कारखानों के खिलाड़ी भाग ले रहे है, और इन तीन दिनों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस एवं स्वीमिंग के लगभग 150 खिलाड़ी एक दूसरे के सामने होंगे ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने बताया की कोविड के कारण यह आयोजन पिछले कई वर्षों से बाधित रहा और इस बार कई वर्षों बाद यह आयोजित हो रहा है यह हम सबके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है।

इस आयोजन के लिए हमारे आयोजक मंडल से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों को शुभकामना और बधाई दी । महाप्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि , खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यह हमें जीवन में अधिक अनुशासित, धैर्यवान, समयबद्ध और विनम्र बनाता है। यह हमें जीवन में सभी कमजोरियों को हटाकर आगे बढ़ना सिखाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि, यह हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि, आज इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हो रहा है। इन तीन दिनों में कुछ जीतेंगे और कुछ हारेंगे पर यह प्रतियोगिता सबको कुछ ना कुछ देकर जाएगी। जीतने वालों को उपलब्धि और हारने वालों को सीख और साथ ही बेहतर करने का जज़्बा। पर इस सब में सबसे ऊपर एक बात रहनी चाहिए वो है खेल भावना । मैं आशा करता हूं वो सब के लिए सर्वोपरि रहेगी।

इसी क्रम में अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ श्री ए के अग्रवाल ने अपने स्वागत उदबोधन में बताया कि, इस बार कई वर्षों के अंतराल के उपरांत उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें सभी इंडोर खेलों को शामिल किया गया है जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस एवं स्वीमिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एक ओपेन फॉर ऑल “रन फॉर फन” 04 किलोमीटर क्रॉस कंट्री का भी आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता के आधार पर ही हमारे ज़ोन की आगामी टीमें तैयार की जाएंगी। इस अवसर का लाभ उठाकर हमारे विशेषज्ञ निरंतर सभी वर्गों के खिलाड़ियों के परफॉरमेंस पर ध्यान दे सकेंगे और ज़ोन की एक सशक्त टीम तैयार कर पाएंगे। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से गौरवान्वित किया है। सभी खिलाड़ियों को इस अवसर पर बधाई दी ।

आज के इस कार्यक्रम में आगमन पर प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर एवं अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ श्री ए के अग्रवाल ने महाप्रबंधक महोदय का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं महासचिव उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा किया गया। उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और उनके परिवारिजन उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में किया जा रहा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!