मिर्जापुर।
19 जुलाई को सुबह 11 बजे लोकभवन ऑडिटोरियम लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य आतिथ्य मे डी०बी०टी० के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद कक्षा (1 से 8 तक) के अध्यनरत विद्यार्थियो के लिए 1,91 करोड़ रुपया छात्र छात्राओं के लिए ड्रेस, जूता मोजा, बैग, स्टेशनरी क्रय हेतु 1200 रुपए प्रति विद्यार्थी खाते के माध्यम से डीबीटी के द्वारा शुभारम्भ किया
गया। कार्यक्रम का सजीव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर एवम टेलीविजन के द्वारा नगर के रानी कर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी, बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार बर्मा एवं खण्ड शिक्षाधिकारी रविंद्र शुक्ला की उपस्थिति में बच्चो एवम अभिभावकों को दिखाया गया।
पप्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर एआरपी वीरभानू सिंह, राजीव पांडेय, पुनीत सिंह, नागेंद्र दुबे, अनिल त्रिपाठी, जैनेंद्र, मंजुला, सुमन सहित अनेक अभिभावकगण उपस्थित रहे।