News

गाय, भैंस, बंदर और कुत्तों को गुड़, आम, केला और बिस्किट खिला कर मुहिम बेजुबान की शुरुवात

0 रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल एक पहल पशु सेवा और उनके संरक्षण के लिए

मिर्जापुर।

रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल की नई मुहिम ‘बेज़ुबान’ के तहत जानवर पंछी के संरक्षण और मदद के लिए आगे आई संस्था, पूरे वर्ष वन्य जीव, छुट्टा पशु इत्यादि के लिए काम करेगे।

संस्था के सदस्यो ने अष्टभुजा जंगल, देवराहा बाबा आश्रम, काली खोह मार्ग इत्यादि पूरे वन्य क्षेत्र में गाय भैंस, बंदर और कुत्तों आदि में गुड़, आम, केला और बिस्किट खिला कर मुहिम की शुरुवात की।

क्लब एडवाइजर मयंक गुप्ता ने बताया कि हमारे रोटरी गवर्नर का इस वर्ष विशेष रूचि वन्य जीव और छुट्टा पशुओं के संरक्षण के प्रति कार्य करने को हैं। इसी के तरह रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल ने भी इस पूरे वर्ष प्रत्येक सप्ताह उनके खाने और आशय के लिए प्रोजेक्ट करेगा।

गोरखपुर से आए रोट्रेक्ट मण्डल प्रतिनिधि हर्ष श्रीवास्तव भी इस कार्यक्रम मे मौजूद रहे उन्होंने कहा कि यह संस्था की बड़ी अच्छी पहल हैं अन्य लोगो को भी इसके लिए आगे आना चाहिए।

रोट्रेक्ट अध्यक्ष शुभम जायसवाल ने कहा कि आगे भी हम लागतार पशु सेवा पर काम करेंगे और वन के अलावा शहर में भी लगातार सेवा चलती रहेगी। सचिव सत्यम गुप्ता, विवेक सिंह राजपूत, प्रखर गुप्ता, अंश वर्मा, दिनेश सिंह, दीमेंद्र केशरी, अभिनव गुप्ता, नीतू सोनी, अभिषेक गुप्ता, कृष्णा केशरी, स्पर्श कसेरा, प्रियांशु अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!