फोटो सहित (15)
मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा में शनिवार को ‘‘डिजाइनिंग एवं अनुप्रयुक्त कलाओं में उपयुक्त नव उपकरण तकनीक एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम की शुरुआत पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सलाहकार डॉ० (कैप्टन) आनंद गोपाल बंदोपाध्याय, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर द्वारा की गई। इस समापन समारोह की शुरुआत छात्राओं द्वारा कुलगीत की प्रस्तुति से हुई। इस छः दिवसीय (04 सितम्बर से 09 सितम्बर) कार्यशाला में विभिन्न डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर जैसे एडोब इलस्ट्रेटर, एडोब फोटोशॉप एवं कोरल ड्रॉ पर विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं लाभान्वित हुए। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दिवस का प्रशिक्षण प्रियांशु एवं ब्यूटी वर्मा द्वारा लोगो डिजाइनिंग, ड्रेस डिजाइनिंग एवं टेक्सटाइल डिजाइनिंग पर था। उन्होंने आज की फैशन इंडस्ट्री की कार्य पद्धति के बारे में बताया। चौथे दिन फैशन जगत के प्रो० मनीष अरोड़ा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रो० मनीष अरोड़ा ने भी फैशन के विभिन्न आयामों के बारे में बताया। कार्यशाला के पांचवे एवं छठे दिन डॉ० कृष्णकांत ने फैशन विषय पर प्रयोगिक कक्षाएं ली एवं छात्र-छात्राओं को 3D इफेक्ट, सेल्फकलर, फोरकास्ट एवं फोटोशॉप से सम्बन्धित अन्य चीजों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में सलाहकार डॉ० (कैप्टन) आनंद गोपाल बंदोपाध्याय, राजीव गांधी दक्षिण परिसर ने छात्र-छात्राओं को डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर सीखने के लिए उत्साहित किया एवं भविष्य में नए प्रयोग करने पर जोर दिया। समापन कार्यक्रम में कार्यक्रम की प्रतिवेदन (Report) कार्यक्रम समन्वयक डॉ० रजनी श्रीवास्तव ने पढ़ी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० मनोज कुमार मिश्रा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सुषमा सिंह ने किया।