Uncategorized

ठाकुर जी का ऐतिहासिक तीन दिवसीय रथयात्रा मेला शुरू; विराट कुश्ती दंगल का आयोजन आज

 

अहरौरा, मिर्जापुर। नगर में आयोजित तीन दिवसीय भगवान ठाकुरजी का रथ यात्रा का मेला शनिवार को शुरू हो गया। रिमझिम बारिश के बीच ठाकुरजी की रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ नगर के सत्यानगंज में स्थित राधा कृष्ण मंदिर (स्थल) समिति से आरंभ हुई। जिसका जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। हर कोई रथ में अपना हाथ लगाकर पुण्य का भागी बनना चाहता था। यात्रा के साथ ही भजन कीर्तन का धूम रहा।

नगर के सत्यानगंज में स्थित स्थल मंदिर से शाम छह बजे तीन दिवसीय रथयात्रा मेला की शुरुआत हुई। मंदिर पुजारी अमरेश चंद्र पांडेय ने रथ पर सवार भगवान ठाकुरजी की विधि विधान के साथ आरती किया। इसके बाद भक्तों द्वारा रथ का पहिया खींचना शुरू किया गया। सत्यानगंज से शुरू हुई रथयात्रा नई बाजार, कसरहट्टी बाजार, चौक बाजार, तकिया, खड़जा, सम्मेत्तर से होते हुए पट्टी कला में स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची। जहां विश्राम के बाद कजली का आयोजन किया गया। रथ यात्रा के दौरान हुई रिमझिम बारिश से भक्तों में काफी उत्साह नजर आया। इस दौरान साउंड सिस्टम पर बज रहे भक्तिगीतों पर भक्तगण झूमते हुए चल रहे थे। रथ पर भगवान जगन्नाथ की सवारी विराजमान थी। इस दौरान पारस नाथ केसरी, राजकुमार अग्रहरि, विजय वैध, मोहन लाल, महेंद्र केसरी, सुरेश जायसवाल, शिवम पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, कुमार आनंद, रेहान पटेल समेत सैकड़ों भक्त मौजूद थे। कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

 

इनसेट मे….

अहरौरा बांध के पास स्थित प्राकृतिक स्टेडियम में आज होगी कुश्ती

मेले के दूसरे दिन रविवार की दोपहर को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। शनिवार की रात्रि विश्राम के बाद रविवार को ठाकुर जी द्वारा अहरौरा बांध पर कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया जाएगा जिसके बाद रथ दुर्गा जी पहाड़ से वापस लौटेगा और गोला कन्हैया लाल में रुकेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!