Uncategorized

गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम: ५५ शिक्षको एवं ४१ बच्चों को सम्मानित किया गया

मिर्जापुर।

भारत विकास परिषद “भागीरथी” शाखा द्वारा रविवार को सुबह ११ बजें , गुरुवंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम ज्ञानन्दा लॉ कॉलेज अमरावती विंध्याचल में मनाया गया। सर्व प्रथम मंच आपूर्ति की गयी, फिर माँ भारती एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। उसके बाद उपस्थित लोगों ने एक साथ वन्देमातरम गीत किया। ज्ञानन्दा कॉलेज की निदेशिका डॉ.शीला सिंह को महिला संयोजिका डॉली सराफ ने अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।

अध्यक्ष धीरज सोनी ने आये हुए गुरुजनों (शिक्षकों) विधार्थियों का और सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत उद्बोधन किया। आज उपस्थित सभी लोगों को भारत विकास परिषद की तरफ से शपथ दिलाई गयी। आज के कार्यक्रम मे विभिन्न विद्यालयों से आये ५५ शिक्षको एवं ४१ बच्चों को सम्मानित किया गया। डॉ.शीला सिंह ने शिक्षक एवं बच्चों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री से सम्मानित रानी कर्णावती स्कूल की प्रधानाचार्या श्री मती मधुरिमा तिवारी, यूसी मास अबेकस की डाइरेक्टर श्रीमती अर्चना खंडेलवाल, सनराइज स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता पाठक, डेफोडिल्स स्कूल की शोभा उपाध्याय, पूजा सिंह, राधा गुप्ता, रुद्रेश चटर्जी, सुनीता बाल निकेतन के शनि कुमार यादव, श्रीमती गुंजा वर्मा, प्लेवें स्कूल की ममता सिंह, नीलिमा सिंह, शमीम अंजुम, सेंट ज़वियर्स स्कूल की सुमन कसेरा, शिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.प्रमोद शंकर सिंह, दीपक कन्नौजिया, गीता स्वामी इंटर कॉलेज के अध्यापक कृष्णकांत शर्मा, ज्ञानन्दा कॉलेज के अध्यापक शार्दुल विक्रम सिंह, अविगत सोनी, ज्ञानशंकर पाठक, संगम लाल गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय दुहुआ से मोनिका, केशव जी, प्राथमिक विद्यालय वीरपुर के त्रिभुवन सिंह, सावित्री देवी, शगुफ्ता नाज़, शालू सिंह, सुषमा देवी, इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय टाड़, प्राथमिक विद्यालय लौरिया, कम्पोजिट स्कूल  छिल्पी (छानबे ) प्राथमिक विद्यालय तोशवा 1(पहाड़ी ) के अध्यापकों को अंगवस्त्रम एवं वंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। यूसी मास अबेकस के बच्चे जो इंडिया लेबल पर टॉप किये। उसमें अहमदाबाद में हुए  आल इंडिया लेबल के कम्पटीशन में, टॉपर स्वरित मैनी एवं जालंधर (पंजाब) में हुए इंडिया लेबल के कम्पटीशन मे 1st रनर अप अर्थव सिंह को सम्मानित किया गया, स्वरित मैनी से 2465 का पहाड़ा बोलने के लिये कहा गया

उसने 15 सेकंड मे पूरा पहाड़ा सुना दिया, यह सुनकर सभी लोग अचंभित रह गये। विष्णु केसरवानी जिन्होंने UGC Net LLM क़्वालिफाइड किया,उनको भी सम्मानित किया गया, जिन बच्चों ने अपनी प्रतिभा से स्कूल में टॉप किया, उसमे अंकित कुमार,लक्ष्मी यादव, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा (प्राथमिक विद्यालय दुहुआ) परी वर्मा, उपमा मैति (सुनीता बाल निकेतन) पावनी खत्री, अम्बुज त्रिपाठी, अनुष्का अग्रवाल, आरुष प्रधान (डेफोडिल्स स्कूल) राधा चौहान, ज्योति कुमारी,राजश्री मोदनवाल, एवं रोशनी कुमारी (ज्ञानन्दा पब्लिक स्कूल) जयश्री प्रजापति, नैतिक जायसवाल ( शिव इंटर कॉलेज )इन बच्चों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।  शाखा द्वारा आयोजित “भारत को जानो” प्रतियोगिता में भाग लिए ८ विधालयों के प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले, २४ विजेताओं को भी सर्टिफिकेट एवं मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।

शाखा अध्यक्ष द्वारा ज्ञानन्दा लॉ कॉलेज की डायरेक्टर डा.शीला सिंह जी को मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। सचिव अजय जी ने आये हुए अतिथि- एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, अंत में सभी ने राष्ट्रगान कर आयोजन का का स्थगन किया गया। सभी ने सहभोज का आनंद लिया। आज के कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती श्वेता अग्रवाल जी ने किया। गुरुवंदन छात्र अभिनंदन समारोह में “भागीरथी” से शाखा संस्थापक रमेशचन्द्र मालवीय, डा.शीला सिंह ,पशुपतिनाथ टंडन, गोपी मोहन अग्रवाल, अशोक गुप्ता, प्रां.प्र.प्रमुख (दिव्यांग सहायता) ललित मोहन खंडेलवाल, सुभाष गुप्ता, रमेश त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश पाठक, पंकज खत्री, रामजी गुप्ता, पूजा केशरवानी, विनोद केशरवानी, श्वेता अग्रवाल राजुल अग्रवाल, रीता गुप्ता रामप्रवेश गुप्ता, ऐनी केशरी नरेश केशरी, गुंजन जायसवाल अजय जायसवाल, डॉली सराफ , सुजाता केसरी और रक्षित अग्रवाल और ज्ञानंदा ला कालेज के सहयोगियों की उपस्थिति रहीं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!