मेले के दूसरे दिन दंगल आयोजन में पहलवानो ने जोर आजमाया
फोटोसहित (41, 42)
अहरौरा, मिर्जापुर।
ऐतिहासिक तीन दिवसीय श्रीठाकुर जी रथयात्रा मेले के दूसरे दिन रविवार की दोपहर राधा कृष्ण स्थल समिति की ओर से अहरौरा जलाशय पर दंगल का आयोजन किया गया। खुले आसमान के नीचे कुश्ती देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुश्ती के मुकाबले में एक से बढ़कर एक पहलवानों ने अखाड़े में जोर आजमाया। खंजर, धीता, साल्तो, कलाजंग, धाक, निकास, इरानी, उल्टी आदि दावों से पहलवानों ने विरोधियों को चित्त किया।
कु्श्ती के मुकाबले में रुदौली के पहलवान अखिलेश ने कंछवा के पहलवान संजय को साल्तो दांव में पटखनी देकर धूल चटा दिया। ककराही के संतोष पहलवान ने सुरेंद्र पहनलवान को उल्टी दांव में पटक कर खूब वाहवाही बटोरी। कंछवा के दीपक पहलवान ने ककराही के दिनेश पहलवान को उल्टी दांव में पटक दिया। कमेटी ने विजेताओं को दो हजार रुपये से पुरस्कृत किया। रेफरी के रूप में नाहर सिंह व लटकू पहलवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुश्ती देखने के लिए जलाशय पर स्थित प्राकृतिक अखाड़े के चारों तरफ लोग जुटे थे। दंगल के मुख्य अतिथि जगदीस सिंह द्वितीय मालवीय ( चेयरमैन- जिला को ऑपरेटिव बैंक मीरजापुर सोनभद्र) रहे तथा विशिष्ट अतिथि पुर्व सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेंद्र सिंह व अहरौरा नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी रहे। संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि ने किया। वही ठाकुरजी का रथ अहरौरा बांध से होते हुए सम्मेत्तर त्रिमुहानी पर रुकते है और वहा से रात में गोला कन्हैया लाल में रुकते है वहां पर तीसरे दिन ठाकुरजी का भव्य आरती किया जाता है।फिर पुनः भोर में बाजार होते हुए ठाकुरजी राधा कृष्ण मन्दिर चले जाते हैं।इस दौरान राम जयश्री अग्रहरि, अशोक सिंह, पारस केसरी, राजकुमार अग्रहरि, अरूणेश सिंह पटेल, विजय वैद्य सभासद आनंद कुमार अग्रहरि, धीरज केशरी उपस्थित रहे। अहरौरा जलाशय पर कुश्ती-दंगल के दौरान नगर चौकी प्रभारी मनोज राय द्वारा पीएसी दलबल के साथ सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रही।