मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, चुनार द्वारा नेशनल फार्माकोविजिलेंस वीक के अंतर्गत बीफार्म एवं डीफार्म के छात्रों हेतु सेमीनार, पोस्टर एवं मॉडेल प्रस्तुतिकरण, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री की अध्यक्षता एवं फैकल्टी रविकांत पांडे और अनुराधा साही द्वारा संयोजित सेमीनार में गेस्ट स्पीकर डॉ वेदप्रकाश सहायक प्रोफेसर, फार्मकोलॉजी आईएमएस बीएचयू, अवधेश यादव फार्मकोंविजिलेन्स एसोशीएट एडीआर मोनिट्रिंग आईएमएस बीएचयू एवं डॉ नवीन राय क्लीनिकल फार्मसिस्ट एनएबीएच, एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा फार्मेसी से जुड़े तथ्यों, करियर एवं इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र से अवगत कराया।
फार्माकोविजिलेंस वीक का शुभारंभ एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल द्वारा करते हुए फैकल्टी योगेश शर्मा, सूरज प्रजापति, निर्भय कुमार एवं शशिकांत चौहान की देखरेख में छात्रों द्वारा तैयार पोस्टर एवं मॉडेल का अवलोकन किया। इसी क्रम में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, फार्मेसी के 200 से अधिक छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं प्रतिभागिता ली।
निर्णायक समिति द्वारा समीक्षा कर एपेक्स बीफार्म के अभिषेक एवं अमन ने मॉडेल प्रतियोगिया में प्रथम, पोस्टर प्रतियोगिता में कली केसरवानी एवं पायल द्वितीय, डी फार्मा की ज्योति एवं प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी फार्मा की अराध्या द्वारा बनाए गए मॉडेल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। फार्माकोविजिलेंस वीक के सफल आयोजन की सरहाना करते हुए एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने समस्त विजयी छात्रों एवं फैकल्टी को बधाई दी।