Uncategorized

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत सघन मिशन इन्द्रधनुष में खराब प्रगति पर एम0ओ0आई0सी0 गुरूसण्डी का वेतन रोकने का निर्देश

कोविड के दौरान दो से तीन वर्ष एवं तीन से पाॅच वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों को चिहिन्त कर शत प्रतिशत कराये टीकाकरण

निष्क्रिय आशाओं की सूची बनाकर हटाने की करे कार्यवाही

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मिशन इन्द्रधनुष-5 अभियान के प्रगति का जिलाधिकारी ने की समीक्षा

मीरजापुर 14 सितम्बर 2023- शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपद में चल रहे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत सघन मिशन इन्द्रधनुष-5 का द्वितीय चरण (दिनांक 11 सितम्बर 2023 से 18 सितम्बर 2023 तक) के सफल क्रियान्वयन दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक कर अब तक के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान अर्बन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूसण्डी, हलिया, चुनार एवं पड़री की टीकाकरण में प्रगति खराब पाये जाने पर तथा सबसे खराब प्रगति गुरूसण्डी के एम0ओ0आई0सी0 का वेतन अदेय करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अगले माह अपेक्षित प्रगति आने पर ही वेतन देय होगा। इसी प्रकार हलिया, चुनार तथा पड़री के एम0ओ0आई0सी0 को भी कड़ी फटकार लगाते हुये प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के अन्तर्गत शून्य से पंाच वर्ष के छूटे हुये बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण किया जाय। उन्होने कहा कि सभी प्राथमिक/स्वास्थ्य केन्द्रो पर समीक्षा बैठक आयोजित कर सर्वे कर ड्यू लिस्ट और सर्वे रजिस्टर के अनुसार समीक्षा की जाय। सभी एम0ओ0आई0सी0 यह सुनिश्चित करे कि टीकाकरण के बाद ए0एन0एम0 द्वारा वैक्सीनेशन कार्ड में टीकाकरण का ड्यू तिथि अवश्य भरा जाय। कोरोना काल के दौरान या अन्य किसी कारणवश जो बच्चें टीकाकरण से वंचित रह गये है उनकी सूची जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाय तथा जिला पूर्ति अधिकारी सरकारी राशन विक्रेताओं के माध्यम से अभिभावको को जागरूक करते हुये बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित कराये। सभी सम्बन्धित विभाग को मिशन के तहत सुपर विजन कार्य में लगाये गये है वे अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करे कार्य में किसी स्तर पर लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित करते हुये कहा कि निष्क्रिय आशाओं की सूची बनाते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायी जाय तथा मुख्य चिकित्साधिकारी नियमानुसार उन्हे हटाने की कार्यवाही करते हुये नये आशाओं का चयन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि टीका लगाने से इंकार करने वाले परिवारो के घर जाकर उसके महत्व के बारे में बताये तथा शत प्रतिशत टीका लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को यह निर्देशित करे कि अपने क्षेत्र के एम0ओ0आई0सी0, सी0डी0पी0ओ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सभी अन्र्तविभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये प्रत्येक योजनाओं की समीक्षा अवश्य करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इन्द्रधनुष अभियान की प्रतिदिन मानिटरिंग करते हुये अभियान में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0 सहित सभी एम0ओ0आई0सी0 व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डब्लू0एच0ओ0 के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!