0 जनसमस्याओं के निस्तारण करे अधिकारी,समय से कार्यालय पहुंचने का आदेश हुआ जारी
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने वार्ड भ्रमण के तीसरे मंगलवार की सुबह सभासदपति राजेश सोनकर एवं पालिका के अन्य अधिकारियो के साथ महुवरिया वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी पाए जाने पर सफाई नायक का स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। कजरहवा पोखरा स्थित शौचालय के पीछे पड़े मलबे को जल्द हटवाने के साथ ही शौचालय में अधिक लीटर वाले टंकी लगवाने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया। परमापुर टेढवा में तालाब की सफाई के साथ नाले की सफाई का भी निर्देश दिया गया।उन्होंने तलाब की सफाई के बाद उसमे एंटी लार्वा का छिड़काव के लिए कहा हैं। नपाध्यक्ष ने वार्ड में जलजमाव स्थानों को चिन्हित कर वहा जलनिकासी करने का निर्देश दिया। जिससे संचारी रोगों पर रोकथाम की जा सके।वार्ड के कई स्थानों पर टूटे चेंबर और नालियों के निर्माण के लिए नपाध्यक्ष ने निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की महुवरिया वार्ड में तालाब की सफाई के साथ, टूटे चेंबेरो को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। तलाब की सफाई कर इसे स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा। वार्ड में कई जगह गंदगी पाए जाने पर सफाई नायक के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी किया गया है। इसके साथ ही जनसमस्याओं के निस्तारण में तेजी लाने के लिए अधिकारियो को समय से कार्यालय पहुंचने का आदेश दिया गया है। जिससे प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।इस मौके पर जलकल अभियंता सुधीर वर्मा,अवर अभियंता सुनील मौर्या, जटाशंकर पटेल, डीपीएम संजय सिंह, मधुसूदन सिंह, आनंद कसेरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।