News

डॉ अदिति सिंह ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के प्रति किया जागरूक; एचपीवी वैक्सीन अब आधे से भी कम खर्चे में उपलब्ध

मिर्जापुर।

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अदिति सिंह एवं प्रसूति तंत्र विभाग की डॉ गौरी चौहान द्वारा एपेक्स आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों की छात्राओं के लिए ग्रीवा के कैंसर पर आयोजित जागरूकता सत्र में सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों, प्रकार, कारणों एवं बचाव के बारे में समझाते हुए बताया कि महिलाओं में होने वाले कैंसर में स्तन कैंसर के बाद ग्रीवा का कैंसर दूसरे स्थान पर है जो अधिकांशतः खराब जनांग स्वच्छता के कारण एचपीवी वायरस के संक्रमण से 25 से 35 वर्ष की महिलाओं को होता है।

इसकी रोकथाम एवं एचपीवी वायरस के कारण फैलने वाले अन्य कैंसरों के लिए 9 से 14 वर्ष की उम्र में 6 महीने के अंतराल पर 2 डोजेस या 15 से 26 वर्ष के बीच 3 डोजेस टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा भारत में निर्मित वैक्सीन पहले से आधे दामों में उपलब्ध है।

सीरम इंस्टिट्यूट के अवधेश सिंह ने वैक्सीन की विशेषताओं से अवगत कराते हुए सभी छात्राओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रम में डीन प्रो सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद प्राचार्य प्रो पीके सिंह, नर्सिंग प्राचार्य प्रो डॉ एसएस गोपी सहित सभी फैकल्टी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रो आभा सिंह, प्रो नेहा जयसवाल एवं प्रो दीक्षा अग्रहरी द्वारा किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!