मिर्जापुर।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर क्षय विभाग के तत्वावधान मे आज 22 सितंबर शुक्रवार को जनपद के कछवा क्षेत्र में टीबी रोग के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ जागरूकता रैली निकालकर एवं क्षय रोमियो को गोद लेने जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा कछवा क्रिश्चियन स्कूल के भारी संख्या में उपस्थित छात्र- छात्राओं के बीच टीबी रोग जैसे गंभीर बीमारी के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग समाज के लिए एक गंभीर चुनौती के रूप में बनी हुई है। जिसे प्रधानमंत्री जी द्वारा 2025 तक देश से पूर्ण रूप से समाप्त करने का संकल्प लिया गया है। यादव ने कहा कि यह संकल्प तभी पूरा किया जा सकता है जब हम आप सभी एक सच्चे भारत नागरिक होने के नाते इस चुनौती के प्रति समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का बीड़ा उठाएंगे तो निश्चित रूप से विजय प्राप्ति होगी।
अनुरोध किया कि आप किसी भी व्यक्ति को यदि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम व खून आना, रात को अक्सर बुखार आ जाना, सीने में दर्द बना रहना, भूख न लगना, वजन में गिरावट आना जैसे लक्षण से प्रभावित पाते हैं तो ऐसे लक्षण प्रभावित लोगों को नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध नि:शुल्क जांच एवं इलाज का लाभ दिलाने में सहयोगी बने तथा उन्हें यह भी बताएं कि सरकार द्वारा ऐसे रोगियों को ₹500 प्रतिमाह उनके खाते में पूरे इलाज अवधि तक दिया भी जाएगा। ऐसा नेक कार्य करके आप सभी अपने साथ-साथ अपने घर परिवार एवं समाज को इस रोग से सुरक्षित बनाए रखने में सहयोगी सिद्ध हो।
डीपीसी संध्या गुप्ता द्वारा लोगों से अपील की गई की टीबी प्रभावित व्यक्ति को नियमित दवा का सेवन करना अनिवार्य होता है अतः एक दिन का भी रोगियों को दवा लेने में गैप नहीं करना चाहिए।
वही कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सीबी पटेल द्वारा बच्चों के बीच एचआईवी एवं एड्स जैसे रोग के विषय में भी विस्तार पूर्वक जीवन उपयोगी जानकारी प्रदान की गई, साथ ही डॉ पटेल द्वारा विद्यालय प्रांगण से बच्चों के माध्यम से जागरूकता क्रम में पूरे बाजार भ्रमण हेतु निकली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कछवा क्रिश्चियन अस्पताल द्वारा उक्त अवसर पर 10 टीबी प्रभावित मरीजों को पुनः खाद्य पदार्थ का पैकेट भेंट करते हुए गोद लेने का सराहनीय कार्य किया गया। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश यादव द्वारा उपरोक्त उपस्थित रोगियों में शारीरिक रूप से अत्यधिक कमजोर एक महिला रोगी को अपनी तरफ से स्वास्थ्य लाभ हेतु ₹500 नगद भेंट किया गया। आयोजन में कछवा क्रिश्चियन अस्पताल प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्रन एवं डॉ जॉर्ज, प्रेम, रामपाल आदि के साथ-साथ टीबी चैंपियन राकेश कुमार, एसटीएस प्रदीप कुमार, अकाउंटेंट सत्य प्रकाश सोनकर, सुरेश शर्मा, प्रतीक कुमार एवं क्रिश्चियन स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश दर्शन, कार्यालय अधीक्षक अगस्तीन मसीह, संजय प्रकाश, राकेश मिश्रा, आकांक्षा, चन्द्रमणि आदि उपस्थित रहे।