मिर्जापुर।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर में ‘‘भारत की जी-20 देशों की अध्यक्षता की राह में सफलता एवं आगे की राह’’ पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो॰ विनोद कुमार मिश्र, सलाहकार-दक्षिणी परिसर, डॉ० (कैप्टन) आनंद गोपाल बंदोपाध्याय, मुख्य अतिथि श्री पणिकृत पायन, समन्वयक वाई-20 समूह, सम्मानित अतिथि विनय कुमार सिंह, लेखक एवं विचारक तथा छात्र सलाहकार डॉ० आशीष लतारे ने विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारतरत्न महामना पं० मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर के कार्यक्रम की शुरूआत की।
यह कार्यक्रम डॉ० अनिरबन गांगुली, अध्यक्ष वाई-20 भारत, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउडेशन के द्वारा चलाये जा रहे व्याख्यानमाला का भाग है। अब तक 1600 व्याख्यान मालाओं का आयोजन किया जा चुका है। जिस श्रृंखला में आज दक्षिणी परिसर में विद्यार्थीयों को लाभान्वित करने हेतु किया गया। मुख्य अतिथि श्री पणिकृत पायन स्वयं ही संचालन समिति के सदस्य के नाते भारत में जी-20 के आयोजन के महत्व को विस्तार से वर्णित किया। उन्होंने बताया की यह आयोजन देश को नयी दिशा प्रदान करेगा जो की सभी सामाजीक, सामरिक एवं शैक्षिणीक मुद्दों के अध्ययन एवं उस पर आधारीत होगा। देश का प्रत्येक नागरीक इसकी सफलता पर गौरवार्नित है और विविधताओं से भरी अपनी संस्कृती को एक पृथ्वी, एक परिवार एवं एक भविष्य पर केन्द्रित है। भारत विश्व गुरू बनने की राह पर है और वह सर्वेभवन्तु सुखीनः के मन्त्र पर कार्य कर रहा है। जिससे की भारत 120 से ज्यादा छोटे देशों की आवाज बन रहा है। सम्मानित अतिथि विनय कुमार सिंह ने विद्यार्थीयों को मार्गदर्शित किया और उन्हें बुद्धिमान तथा बुद्धिजीवी के बीच में अन्तर समझाया और समाज की विभिन्न विचार धाराओं, अफवाहों एवं विरोध में अन्तर समझने पर जोर दिया।
सलाहकार डॉ० (कैप्टन) आनंद गोपाल बंदोपाध्याय, दक्षिणी परिसर ने युवा शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला और वैश्वीक समस्याओं का समाधान वैचारिक रूप से बातचीत करके करने पर जोर दिया। आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र ने जी-20 की अध्यक्षता को अपने देश भारत कि एक बहुपक्षिय शक्ति का पूरे विश्व को एहसास कराया जो कि संस्कृती से समृद्ध, आतिथ्य से भरपूर, सम्पूर्ण विश्व के कल्याण में अपनी अन्तर्राष्ट्रीय भूमिका स्थापित की है।
कार्यक्रम का संचालन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर के प्रशासन के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्र सलाहकार डॉ० आशीष लतारे द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में उपआरक्षाधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, डॉ० संदीप चौधरी, वरिष्ठ शिक्षकगण डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० त्रियुगी नाथ, डॉ० रविन्द्र कुमार एवं परिसर में चल रहे समस्त विषयों के समन्वयक गण, समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण, संरक्षक, संरक्षिकायें एवं परिसर के समस्त शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।