News

जमालपुर विद्युत उपकेंद्र पर जब तक ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई जाती तब तक 24 घंटे बिजली दी जाए: अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा को लिखा पत्र
मीरजापुर। 

केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं मीरजापुर की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जमालपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाए जाने तक 24 घंटे बिजली आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा को पत्र लिखा है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने पत्र के जरिए ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा से आग्रह किया है कि जमालपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाए जाने तक 24 घंटे की बिजली आपूर्ति की जाए, ताकि किसानों एवं ग्रामीणों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

उन्होंने कहा कि मीरजापुर के विद्युत उपकेंद्र जमालपुर में स्थापित 2 गुणा 5 एमवीए पॉवर परिवर्तक के ओवरलोड होने की वजह से आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं हो पा रही है। वर्तमान में सिंचाई का कार्य चलने के कारण किसानों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने हेतु 33 केवी उपकेंद्र जमालपुर को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दिनांक 16 सितंबर 2023 तक प्राप्त हो रही थी एवं आदेश की अवधि समाप्त होने के कारण अब नहीं मिल पा रही है।

अत: ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि न होने के कारण उक्त उपकेंद्र को 24 घंटे बिजली आपूर्ति कराना अति आवश्यक है, जिससे बारी-बारी से 11 केवी पोषकों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
अत: नए ट्रांसफार्मर लगने तक सर्वप्रथम उल्लिखित समय सीमा समाप्ति को बढ़ाकर 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने हेतु आदेशित करने की कृपा करें एवं ट्रांसफार्मर बदलने में अति विलंब हो रहा है, जिससे क्षेत्रीय जन हैरान व परेशान हैं, इसके समाधानार्थ नया प्रस्तावित ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!