News

पब्लिक इमेज एवं लिटरेसी विषय पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 की तीसरी इंटरसिटी मीरजापुर 3.0 का हुआ आयोजन; 600 से ज्यादा संख्या में रोटेरियन एवं एन हुए उपस्थित

0 रोटरी क्लब के सदस्यों के कंधों पर समाज को बेहतर बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी: रो0 कमल सांघवी  

मिर्जापुर।

नगर में 63 वर्षों से लगातार समाज के प्रति अपने सेवा कार्यों से समर्पित सबसे प्राचीनतम रोटरी क्ल्ब मीरजापुर के तत्वावधान मे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 की तीसरी इंटरसिटी मीरजापुर 3.0 पब्लिक इमेज एवं लिटरेसी विषय पर विंध्याचल स्थित रीट्रीट में सोमवार को देर शाम आयोजित की गयी। इस दौरान बनारस, प्रयागराज, बलिया, बाराबंकी, जौनपुर, लखीमपुर, गोरखपुर, गोंडा, महाराजगंज, मीरजापुर, प्रतापगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर, लखनऊ, धनबाद, कोलकाता आदि शहरों के रोटरी क्लबों से 600 से ज्यादा संख्या में रोटेरियन एवं एन उपस्थित हुए।          कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा श्री गणेश वंदना एवं माँ विंध्यवासिनी स्तुति पर प्रस्तुत नृत्य द्वारा हुई।  मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट 2021 -22 रो0 शेखर मेहता, गेस्ट ऑफ ऑनर आर आई डायरेक्टर 2019-21 रो0 कमल सांघवी, आर पी आई सी जोन 6 रो0 संदीप नारंग, डिस्ट्रिक्ट 3120 के गवर्नर रो0 सुनील बंसल, रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो0 आयुष कुमार सर्राफ, सचिव रो0 गोकुल अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट 3120 के गवर्नर इलेक्ट रो0 पारितोष बजाज, गवर्नर नॉमिनी रो0 आशुतोष अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट इंटरसिटी चैयरमैन रो0 दिनेश गर्ग, रो0 के के श्रीवास्तव, इंटरसिटी चेयरमैन रो0 शिशिर अग्रवाल को चेयरमैन रो0 मुकेश अग्रवाल द्वारा गायत्री मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर के सामूहिक राष्ट्रगान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आर आई प्रेसिडेंट रो0 शेखर मेहता ने कहा कि प्रत्येक रोटेरियन द्वारा अपने अंदर की क्षमता का आकलन करते हुए उसे विकसित करने के लिये सतत प्रयासशील होना चाहिए। रोटेरियन को अपने क्षमता के अनुरूप समाज हित में पूरे समर्पण के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में निरक्षरता एक गंभीर समस्या है जिसे दूर करने के लिए बच्चों के साथ साथ एडल्ट (व्यस्कों) के लिए भी कक्षाओं का संचालन आवश्यक है जिससे बड़े अपने बच्चों के लिए शिक्षा का उचित मौहाल बना सकें एवं शिक्षा का महत्व समझें। रोटरी क्लब द्वारा इस दिशा में कार्य करके आने वाले समय में देश भर में पचास हज़ार से भी ज्यादा एडल्ट एजुकेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी।

गेस्ट ऑफ ऑनर आर आई डायरेक्टर 2019-21 रो0 कमल सांघवी ने कहा कि रोटरी क्लब के सदस्यों के कंधों पर समाज को बेहतर बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसके लिए देश की नई पीढ़ी को शिक्षित करना सबसे महत्वपूर्ण है। इस कार्य के लिए रोटरी क्लब आशा की किरण नाम से प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है जिसमें प्रत्येक रोटेरियन को 5 छात्रों को उचित शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लेकर उन्हें शिक्षित किया जाना है। सभी रोटेरियन आगे आकर शिक्षा के यज्ञ में अपना योगदान अवश्य दें ।

आर पी आई सी जोन 6 रो0 संदीप नारंग ने कांफ्रेंस को पब्लिक इमेज विषय पर संबोधित करते “वी आर रोटरी ” के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि रोटरी सभी रोटेरियन के एक साथ संयुक्त रूप से तन मन धन से क्रियाशील होने का परिणाम है और हम सब मिलकर रोटरी के भावना के अनुरूप निरंतर कार्य करते रहें। उन्होंने लोगों को रोटरी इंटरनेशनल के नियमों के बारे में बताया।

 

डिस्ट्रिक्ट 3120 के गवर्नर रो0 सुनील बंसल ने रोटरी द्वारा संचालित प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा जल्द ही दो डायलिसिस सेन्टर की स्थापना कराई जाएगी। कार्यक्रम के शुरुआत में रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो0 आयुष कुमार सर्राफ ने अपने संबोधन द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। रो0 मुकेश अग्रवाल एवं शिशिर अग्रवाल ने इंटरसिटी अवार्ड्स वितरित किये। इंटरसिटी 3.0 में डिस्ट्रिक्ट 3120 में आने वाले समय में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की लॉन्चिंग की गयी।

इस अवसर पर रो0 सतपाल गुलाटी, रो0 पूनम गुलाटी, रो0 अनिल अग्रवाल, रो0 शशांक टन्डन, रो0 अभिषेक पांडेय, रो0 अमित खंडेलवाल, रो0 रविन्द्र अग्रवाल, रो0 रतन सिंह, रो0 जगमीत सिंह, रो0 वशिष्ठ गोयनका, रो0 विजय सिंघानिया, रो0 कुलदीप खंडेलवाल,रो0 हेमंत सिंघानिया, रो0 ओमप्रकाश मौर्य, रो0 किरतार्थ बंसल, रो0 प्रवीण अग्रवाल के साथ डिस्ट्रिक्ट 3120 के कई पी डी जी, रोटेरियन्स एवं एन्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन रो0 के के श्रीवास्तव ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!