विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल जी ने आज तहसील परिसर चुनार व सक्तेशगढ़ दोनों जगहों पर 33/11 के.वी.ए. विद्युत उप केन्द्र का लोकार्पण किया। उपस्थित आम जनमानस को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि तहसील परिसर चुनार में विद्युत उपकेन्द्र हो जाने के कारण क्षेत्रवासियों को भरपूर बिजली मिलेगी। केन्द्र औ प्रदेश सरकार द्वारा लगातार आम जन तक बिजली कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना द्वारा आम गरीब जनता को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का काम सरकार कर रही है। पिछली सरकारों में आम जनता को पता है किस प्रकार से बिजली मिलती थी। विद्युत उप केन्द्र के लोकार्पण में मुख्य रूप से मुख्य अभियन्ता वितरण तारिक मतीन, अधीक्षण अभियन्ता रजत जुनेजा, अवधेश मिश्र, गिरीश कुमार, ए.के. सिंह, अपना दल (एस) प्रदेश सचिव डाॅ0 अनिल सिंह पटेल, मेघ नाथ पटेल, उदय पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।