मिर्जापुर

राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

0 कम वसूली पर अधिशासी अधिकारी मीरजापुर व अहरौरा सिंचाई को चेतावनी

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में राजस्व वसूली व कर एवं करेत्त के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कर करेत्तर में के वूसली पर नगर पालिका मीरजापुर व अहरौरा को काफी कम वसूली पर चेतावनी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी का वसूली 90 प्रतिशत तक हो गयी वे वसूली कार्य में ओर तेजी लाकर लक्ष्य की पूर्ति शत प्रतिशत करें। जिन अधिकारियों की वसूली 90 प्रतिशत से कम है उन्हें भी चेतावनी देते हुये कहा कि वसूली कार्य में तेजी लाये तथाल क्ष्य की पूर्ति करें अन्यथा अगले माह की समीक्षा में जिस विभाग की वसूली कम पयी जाती है तो उसके विरूद्ध कडी काय्रवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि अमीनवार वसूली की समीक्षा करें तथा जहां पर वसूली कम हो बडाये। इस दौरान आबकारी, स्टाम्प पंजीयन, आबकारी, सिचांई, परिवहन विद्युत को और वसूली बढाने का निर्देश दिया गया। सिंचाई विभाग की कम वसूली पर चेतावनी दी गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, उप जिलाधिकारी चुनार सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी तहसीलदार सदर, चुनार, लालगंज, मडिहान, ए0आर0टी0 अल्का शुक्ला, नगर पालिकाओं के सम्बंधित अधिकारीगण, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक प्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियनता विद्युत मनोज कुमार, ए0के0सिंह, सहित अन्य सभी समबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्वाचन से सम्बन्धित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

मिर्जापुर। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने एक विज्ञप्ति के निर्देशन में आगामी समान्य लोकसभा निर्वाचन- 2019 को सम्पन्न कराने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में निर्वाचन कार्य में लगाये गये प्रभारी अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज दिनांक 6 मार्च को प्रारम्भ हुआ। कार्यशाला में अधिकारियों को प्रथम दिन लीडर शित व मोटीवेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!