खास खबर

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूर्वांचल के सबसे बड़े ऑयल टर्मिनल का भूमिपूजन किया

0 मीरजापुर के हिनौती गांव में 700 करोड़ रुपए की लागत से 70 एकड़ में स्थापित होगा ऑयल टर्मिनल

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से मीरजापुर जनपद में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा ऑयल टर्मिनल स्थापित किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को इस मेगा परियोजना के लिए मीरजापुर जनपद के विकास खण्ड पहाड़ी स्थित ग्राम हिनौती (डगमगपुर के पास) में भूमि पूजन किया। यह ऑयल टर्मिनल लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत से 90 एकड़ जमीन पर स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद रामशकल एवं मझवां क्षेत्र की विधायक सुचिस्मिता मौर्या भी उपस्थित थीं।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि प्रयागराज और मुगलसराय डिपो का विकल्प के तौर पर इस ऑयल टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह टर्मिनल उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा टर्मिनल होगा। यहां से रोजाना 700 से 800 ट्रक लोड होंगे, जिनसे पूर्वांचल के सोनभद्र, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, जौनपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर इत्यादि जनपदों में तेल की आपूर्ति होगी।

12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार:
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि इस टर्मिनल के जरिए लगभग 10 से 12 हजार लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। इसे दो पाईप लाइनों मनमाड़ अकोला- नागपुर-जबलपुर –मीरजापुर या कोयली – रतलाम- भोपाल- जबलपुर- मीरजापुर से जोड़ने का प्रस्ताव है। यहां प्रतिदिन 175 लाख किलोलीटर तेल 3 टर्मिनल ट्रक गैंट्रीज द्वारा 8- 8 ट्रकों का एक साथ लोडिंग होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!