मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अंतर्गत योग सप्ताह के प्रथम दिन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मिर्जापुर डॉ .अजय कुमार गुप्ता के उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी के द्वारा योग सप्ताह (15 से 21 जून) का शुभारंभ किया गया एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मिर्जापुर डॉ. विवेक सिंह डॉ. जितेंद्र कुमार एवं डॉ मनोज कुमार सिंह जी के संरक्षण में योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश मौर्य जी के द्वारा ” राजकीय गांधी पार्क लाल डिग्गी मीरजापुर ” में योगाभ्यासियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया एवं उपस्थित लोगों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रहने, आयुर्वेदिक दिनचर्या अपनाने के बारे में एवं दैनिक जीवन में योग के महत्व को समझाया गया। साथ में मा. अध्यक्ष जी के द्वारा औषधीय वृक्ष का वृक्षारोपण करवाने के बाद उपस्थित सभी लोगों को फल वितरित करते हुए समारोह का समापन किया गया। इस समारोह स्थल पर अरूण कुमार सिंह (डीपीएम आयुष मिशन) एवं विभाग के अन्य कर्मचारी नन्हकू राम कमलकांत दूबे एवं राजू बिंद भी उपस्थित रहे।