News

भारत विकास परिषद भागीरथी शाखा की ओर से उतारी गयी मा गंगा की आरती
फोटोसहित
मिर्जापुर।
सोमवार, 17 जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद “भागीरथी” शाखा के तत्वावधान मे नगर के प्रसिद्ध पक्का घाट पर वृहद गंगा आरती का आयोजन किया गया।
पुराणों के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी तिथि, हस्त नक्षत्र में देवी मां गंगा शिवजी की जटाओं से निकलकर धरती पर आई थी, इस कारण से इस दिन को उनके नाम से गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है।
अध्यक्ष धीरज कुमार सोनी ने बताया कि मान्यता है कि इस दिन गंगा सेवन यानी गंगा स्नान करने से अनजाने में हुए पाप और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। आज की गंगा आरती में भागीरथी शाखा के सदस्यों के अलावा नगर के गंगा भक्तों की भी उपस्थिति हुईं। आज पक्का घाट पर आरती देखने वालो की अपार भीड़ थी।
आरती में अध्यक्ष धीरज सोनी, सचिव विनोद केसरवानी, महिला संयोजिका डॉली सराफ, राम प्रवेश गुप्ता, पंकज खत्री, अलंकार खत्री, राम जी गुप्ता, सुभाष गुप्ता, रामेश्वर चौरसिया, राजुल अग्रवाल, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख ललित खंडेलवाल, आदित्य मिश्रा, नितिन अवस्थी, मनोज दमकल, राजा मिश्रा, आलोक मिश्रा, रंक्षित पाठक, समायरा सोनी, पावनी सराफ, अन्नपूर्णा सोनी, श्वेता अग्रवाल, पूनम केसरी, दीपिका, रीता गुप्ता, ज्योति गुप्ता, लक्ष्मी सोनी, सुधा चौरसिया, पूजा केसरवानी, मंजू केसरी, अनुश्री, सुशीला एवं शीला आदि लोगों ने आज गंगा माँ की वृहद आरती की। महिलाओ द्वारा घाट की सीढ़ी पर दीपक जलाकर घाट को जगमग कर दिया। कार्यक्रम के अंत सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, रामेश्वर चौरसिया ने सभी गंगा भक्तो को बेल का सर्बत पिलाया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!