Uncategorized

बीएचयू साऊथ कैम्पस मे स्वयं और समाज के लिए हुआ योग
फोटोसहित
मिर्जापुर।
21 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के मालवीय उद्यान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के समस्त शिक्षकगण, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं एवं परिसर के निवासियों ने बढ़-चढ़कर सामूहिक रूप से 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग (Yoga for Self and Society)” है। इस उपलक्ष में आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र ने छात्र जीवन में योग की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्त लोगों से स्वस्थ जीवन जीने हेतु योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य रुप से उप मुख्य आरक्षाअधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, सहायक कुलसचिव, डॉ० सुधीर कुमार एवं डॉ० किरण दामले, सहायक निदेशक (स्पोर्ट्स बोर्ड) के निर्देशन में सम्पन्न हुआ एवं समस्त अधिकारीगण एवं प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यगणो भी सम्मिलित हुये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!