Uncategorized

विकास भवन के आडीटोरियम में किसान दिवस का किया गया आयोजन

किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण कराया जायेगा निस्तारण -जिलाधिकारी

मीरजापुर 21 जून 2024- विकास भवन, पथरहिया, के आडिटोरियम में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।
किसान दिवस में कृृषक श्रीमती शान्ति देवी, ग्राम प्रधान लालगंज ने अवगत कराया कि गांव में पानी की समस्या है, सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है। कुशियरा फाल से लिफ्ट द्वारा पानी पहुंचाया जाए अथवा लहंगपुर नहर से भी पानी पहुंचाया जा सकता है। ग्राम पंचायत में वर्ष 2016 से चकबन्दी चल रही है। उसे शीघ्र पूर्ण कराया जाए। श्री राजकुमार दूबे, ग्राम- नदौली- करौदी, लालगंज ने अवगत कराया कि सिरसी बांध में पानी छोड़ने की क्या व्यवस्था है। बाण सागर से सिरसी बांध को भरवाया जाए। लालगंज में गल्ला मण्डी बनवाया जाए। नदौली करौदी में चकबन्दी चल रही है, इसको पूरा कराया जाए। श्री चैधरी रमेश सिंह, विकास खण्ड- जमालपुर द्वारा नहर, सिंचाई, सड़क एवं पेयजल की समस्या से जिलाधिकारी महोदया को अवगत कराया गया तथा पानी की टंकी की सफाई कराने की मांग की गयी। नहरो का संदरीकरण कराया जाए। श्री यज्ञ नरायण पाल, वि0ख0 हलिया द्वारा बताया गया कि सिरसी बांध नहीं खुला है, बरौधा राजवाहा में पानी छोड़ा जाए तथा उपरौध राजवाहा से बरौधा राजवाहा को जोड़ा जाए। श्री बी0डी0सिंह, वि0ख0 लालगंज द्वारा बताया गया कि सिरसी बांध में पानी नहीं है। मुख्या वीयर से बकहर मड़िहान नहर के माध्यम से बकहर माइनर में पानी छोड़ा जाए इससे सिरसी बांध में पानी जायेगा। यह काम एम0सी0डी0 मीरजापुर एवं आई0सी0डी0, सोनभद्र के सहयोग से होगा। श्री बंशमणी दूबे, गोगांव, विकास खण्ड- छानबे द्वारा बताया गया कि सिरसी बरबटा बंधी का पानी सीपेज से नुकसान होता है, सीपेज को बन्द कराया जाए। यह सीपेज बन्धा और पहाड़ के बीच से होता है। हरगढ़ द्वितीय नहर टूटी है इसकी मरम्मत करायी जाए। नहर टूटने से किसानों की नर्सरी प्रभावित हो रही है। नाली पर कब्जा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया किया गया कि अविलम्ब पम्प को चालू कराया जाए एवं नहर की सफाई कराया जाए। श्री दिलीप कुमार सिंह, ग्राम प्रधान बड़भुईली, वि0ख0 जमालपुर द्वारा बताया गया कि नहर में चार कुलाबे लगे है, जो नक्शे में नहीं है। नापी कराकर कुलाबों की मरम्मत करायी जाए। बताया गया कि 40 वर्ष पूर्व बना था अब मौके पर कुलाबा नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी चुनार मौके पर जाकर अवैध कब्जे से कुलाबे को मुक्त करायें। श्री नरेन्द्र सिंह, वि0ख0 जमालपुर द्वारा अवगत कराया गया कि साधन सहकारी समिति, विशेषरपुर का निर्माण चल रहा है, इसको शीघ्र पूर्ण कराया जाए। अवगत कराया गया। गोरखपुर माफी में राल्होपुर माइनर का साइफन ध्वस्त हो गया है। साइफन बनवाया जाए। श्री अवधेश नरायन सिंह द्वारा बताया गया कि खुन्दका माइनर पर कुलाबा बनाया जाए, आराजी नम्बर 27 पर छलका बनवाना है। बताया गया कि खुन्दका माइनर 1980 से बना है। कृषकों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। श्री शारदा प्रसाद मिश्र उर्फ लाला मिश्रा द्वारा बताया गया कि लोवर खजुरी की नहर क्षतिग्रस्त है उसको बनवाया जाए। जमेतुआ बन्धी में वन विभाग से विवाद है। उसको दूर कराया जाए। साथ ही हिनौती प्रणाली नहर को शीघ्र बनवाया जाए। श्री सिद्धनाथ सिंह, वि0ख0 नरायनपुर द्वारा अवगत कराया गया धुरिया माइनर सिंचाई खण्ड चुनार में पाईप लगा है। सड़क पक्की बनायी जाए, सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र पर एक्सरे मशीन लगवायी जाए। श्री सुखनन्दन दूबे द्वारा बताया गया कि सखौरा नहर की सफाई करायी जाए। श्री प्रदीप द्वारा बताया गया कि सरकारी नलकूपों में लगे हुए पाईप को बढ़वाया जाए। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत होती है उसे शीघ्र बनवाया जाए। हर घर नल जल योजना में ग्राम जलालपुर माफी में सड़के क्षतिग्रस्त हो गयी है उसे बनवाया जाए। श्री अली जमीर खां द्वारा अवगत कराया गया कि पहले खतौनी खाता संख्या से मिलती है। अब गाटा सख्ंया से खतौनी मिल रही है। जिससे कृषकों को अधिक मूल्य देना पड़ता है। बन्द पड़े रामराजपुर लिफ्ट कैनाल को रोस्टर के अनुसार चलाया जाए। श्री नरेन्द्र मिश्रा, सीखड़ द्वारा बताया गया कि 100 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ है। अगल-बगल गिर जाने पर नुकसान होने की सम्भावना है। इसको कटवा जाए। ग्राम-रसूलपुर, तहसील- चुनार में ट्यूबवेल नम्बर 500 एवं 523 नाली खोदकर मिट्टी उठा ले गये है। उनकी मिट्टी भरवाया जाए। श्री प्रहलाद सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ सीजन में जिलाधिकारी महोदया द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया था।
किसान दिवस मे जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस में किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी हेतु किसानों से उनकी समस्या एवं सुझाव में बारे में भी चर्चा की गयी, जिसे शासन स्तर से पूर्ण कराने मांग की जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी राजेश कुमार, ए0आर0 कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक व अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!