News

दांती संपर्क मार्ग की बहुप्रतीक्षित मांग शीघ्र होगी पूरी: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल

0 अब इस सड़क के निर्माण से ग्राम दाती की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी
मिर्जापुर।

शनिवार, 21 सितंबर 2024 को मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश आशीष पटेल ने बिंढम फाल से ग्राम दांती संपर्क मार्ग का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री आशीष पटेल ने  उपस्थित ग्राम वासियों से बात करते हुए कहा कि आपकी बहुत प्रतीक्षित रोड की मांग बहुत जल्द पूरा करेंगे। उन्होंने कहाकि यह रोड दांती गांव के लिए कैंसर की तरह हो गई थी। इसका बनाना ऐतिहासिक कार्य होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों शिलान्यास होगा। स्थानीय ग्राम वासियों ने माननीय मंत्री जी से कहा कि वादा तो बहुत लोग करके गए और शिलान्यास भी किया, लेकिन किसी ने आज तक काम नहीं कराया। आज हमारे स्थानीय नेता सांसद अनुप्रिया जी ने जो वादा किया था वह आज हम सबके सामने दिख रहा है।

स्थानीय निवासी लालचंद ने कहा कि दांती संपर्क मार्ग सड़क की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने ग्रामीणों ने माननीय केंद्रीय मंत्री/स्थानीय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से जंगल और खराब सड़क की वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इस सड़क के निर्माण से ग्राम दाती की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी, रात के समय और पथरी रास्ते के कारण यात्रियों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी होती थी। अब सड़क के निर्माण से इन समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सकेगा।

इस सड़क निर्माण कार्य की शुरूआत के साथ ही स्थानीय निवासियों के जीवनस्तर में सुधार होगा और क्षेत्र के समग्र विकास में तेजी आएगी।

इस दौरान बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ दुबे, अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, युवा मंच महासचिव हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, राहुल ओझा सहित स्थानीय निवासी बच्चलाल भारती, राहुल सिंह पटेल, उमेश यादव, अनिल पटेल, सिवकुमार बिंद, अरविंद पटेल, विजय संकर यादव, विनोद यादव, अरविंद पटेल, संदीप पटेल, अर्जुन पटेल, संतोष बिंद, अजय यादव, मंगल गोंड, रामप्रसाद भारती, सरजीत भारती, बिपिन पटेल, भानु यादव, रविदास पटेल, धीरज भारती, रमेश यादव, राम सिंह पटेल, दिनेश पटेल, भोला मौर्य आदि अनेक लोग उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!