News

एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज एण्ड इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस चुनार में नवागंतुक छात्रों हेतु सीनियर छात्रों ने स्वागत समारोह का किया आयोजन

मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज एण्ड इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस चुनार में सत्र 2024-25 के बीएससी नर्सिंग पंचम बैच ने पैरामेडिकल चतुर्थ बैच के नवागंतुक छात्रों के लिए सीनियर बैच के छात्रों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन ट्रस्ट प्रांगण में किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. गोपी एसएस के अनुशासनपूर्ण दिशा-निर्देशन में नवागंतुक छात्रों को शुभकामनाएँ और आशीर्वाद प्रदान करने के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एपेक्स के निदेशक डॉ. स्वरूप पटेल एवं विशिष्ट अतिथि आयुर्वेद प्रधानाचार्य प्रो. पीके सिंह, एकेडेमिक हेड प्रो. यशवंत चौहान, नर्सिंग उपप्रधानाचार्य प्रो. उषा रानी, नर्सिंग फैकल्टी और अन्य गुरुजनों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीनियर छात्रों ने सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नए छात्रों का परिचय लेते हुए कॉलेज की परंपराओं, अनुशासन और शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सीनियर छात्रों ने नवागंतुकों को आने वाली शैक्षणिक और व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ. एस के सिंह ने नवागंतुक छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और मेहनत और समर्पण से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। समारोह का समापन आपसी मेलजोल और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!