Uncategorized

शारदीय नवरात्रि मेला में विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रहेगी एनसीआर की विशेष इंतजाम

मिर्जापुर। 

प्रयागराज मण्डल ने दिनांक 03.10.2024 से 17.10.2024 तक चलने वाले विंध्याचल शारदीय नवरात्रि मेला में विंध्याचल स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये हैं । विन्ध्याचल स्टेशन पर खानपान के लिए 5 कार्यरत स्टाल पहले से यात्रियों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । यात्रियों की सुविधा के लिए विंध्याचल स्टेशन पर सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जाएगा जिसमें ब्रिगेड के 30 सदस्य शिफ्ट में यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगे।

अमित कुमार सिंह
जनसम्पर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि यात्रीयो एव दर्शनार्थियों को बेहतरी के लिए निम्न सेवाएं सुविधाए प्रदान की जाएगी।

1. 17 जोड़ी गाड़ियों के नियमित ठहराव के साथ 11 ग्यारह जोड़ी अतिरिक्त गाड़ियों को ठहराव दिया गया है ।
2. मेला टिकट घर बनाये जा रहे है जिसमे 5 टिकट काउंटर एवं एक सहयोग काउंटर की सुविधा रहेगी ।

3. यात्रियों की सुविधा के लिए पुरुषों के लिए 10 अस्थायी शौचालय एवं 10 अस्थायी स्नानघर और महिलाओं के लिए 10 अस्थायी शौचालय एवं 10 अस्थायी स्नानघर बनाये जा रहे हैं । ।
4. पीने के पानी की सुविधा के रूप में 5 अस्थायी वाटर पॉइंट्स एवं 2 स्थायी वाटर बूथ बनाये गए हैं ।
5. मेला में दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए एक अनाउंसमेंट की सुविधायुक्त खोया पाया केंद्र बनाया गया है।
6. श्रद्धालुयों के लिए बैठने के लिए यात्री शेड की सुविधा एवं वाटर प्रूफ टेंट बनाये जा रहे हैं ।

7. दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए 16 टिकट चेकिंग स्टाफ को लगाया गया है ।
8. 5 मेला टिकट काउंटर संचालित करने के लिए 17 बुकिंग स्टाफ कार्य करेंगे
9. यात्रियों की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल लगाए जाएंगे, सेंट जॉन एम्बुलेंस, नागरिक सुरक्षा संगठन एवं स्काउट्स गॉइड को लगाया गया है ।

10. यात्री के बीमार या तवियत खराब हो जाने पर इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोल जाएगा इसमें एम्बुलेन्स की सुविधा रहेगी
11. सिविल प्रशासन द्वारा मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे ।
12. रेन बसेरा में रेलवे द्वारा गाड़ियों की सूचना उप्लबध कराई जाएगी ।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!