News

पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने जनता जनार्दन संग सुनी पीएम के मन की बात; मझवा विधानसभा के दर्जन भर गांवो मे जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद

मिर्जापुर।

मझंवा विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने रविवार को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सिटी दक्षिणी/उत्तरी मंडल के शक्ति केन्द्र धौरूपुर ग्राम में जिला पंचायत सदस्य राजकुमार चौहान के आवास पर आम जनता के साथ सुना। तत्पश्चात धौरूपुर, टेगराही, भेवर करमलपुर, राजपुर, चपगहना, अधौली, अर्जुनपुर, खजुरी, वीरशाहपुर ग्राम में घर घर सम्पर्क कर 13 नम्बर को कमल के फूल का बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का आशीर्वाद मांगा।

पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि मझंवा के विकास के लिए वोट करे। आज मोदी योगी सरकार में आम गरीब जनता को किसान भाइयों बहनों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि, हर घर नल से जल, चूल्हे के धुएं से मुक्ति के लिए उज्ज्वला गैस, पीएम आवास योजना सहित कई अनगिनत योजनाओं का लाभ आमजनता को मिल रहा है।

मतदाता सम्पर्क में मुख्य रूप से गुलाब पासी श्रोत्रिय मंत्री, शिवशंकर पटेल मंडल प्रवासी, मंडल प्रभारी विपुल सिंह, मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष दक्षिणी प्रमोद पाण्डेय, मण्डल प्रभारी राजेश कुमार जवाहरलाल मौर्य, रविन्द्र मौर्य, मुकेश भारतीय, महेन्द्र पाल, सीता राम मौर्य, शिवम पाण्डेय, अर्जुन बिद, अनिल निषाद, अभय दुबे, विनोद गुप्ता, पंकज पाण्डेय, अभिषेक शर्मा, आशीष दुबे, धर्मेन्द्र सिह आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी उपचुनाव मझंवा विधानसभा के मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!