News

5G नेटवर्क सम्बन्धी उपकरणों की चोरी करने वाले 8 अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार

0 कब्जे से 5G नेटवर्क सम्बन्धित उपकरण, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अवैध तमंचा बरामद

मिर्जापुर।

थाना लालगंज जनपद मीरजापुर पर बीते साल 12 अक्टूबर 2023 को प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पुत्र जुग्गी लाल श्रीवास्तव निवासी सैदपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध इण्डस टावर में लगे जियो 5G के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया। तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-224/2024 धारा 303(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन के निर्देश के उनुक्रम में थाना लालगंज, थाना सन्तनगर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 को थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से 8 नफर अभियुक्तगण संदीप पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल, राम बाबू उर्फ विक्की पटेल पुत्र लक्ष्मन प्रसाद पटेल, रामराज पुत्र राधेश्याम पटेल, सोहन लाल उर्फ सोनू यादव पुत्र बद्रीनाथ यादव, सतीश उर्फ बुल्लू पटेल पुत्र शिवशंकर पटेल योगेश चन्द पुत्र धर्मेन्द्र सिंह चौहान, कमलेश पटेल पुत्र स्व. राममूरत पटेल निवासी ग्राम सरैया कमरहटा थाना पड़री जनपद मीरजापुर व मनोज कुमार पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम ओबराडीह थाना संतनगर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से 5जी नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरण 02 अदद अजना कार्ड, 06 अदद माड्यूल सिस्टम, 04 अदद सिपरी केबल व चोरी के सामानों की बिक्री का 10,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोटर साइकिल, 02 अदद अवैध तमंचा (315 बोर) मय कारतूस व चाकू बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त उपरोक्त मोटर साइकिलों (बिना नम्बर प्लेट) को 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो 5G नेटवर्क टावरों से 5जी नेटवर्क में प्रयुक्त उपकरणों की चोरी कर पार्सल पैक कर प्राइवेट बस के माध्यम से नागपुर (महाराष्ट्र) अपने अन्य साथियों को भेज देते है तथा गूगल पे के माध्यम से अपने खातो में पैसे मगांकर आपस में बाट लेते है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलों को हम लोगो द्वारा चोरी के पैसे से ही खरीदा गया है। हम लोग जनपद मीरजापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चन्दौली, प्रयागराज में करीब 50 से ऊपर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष थाना लालगंज उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम, निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम, थानाध्यक्ष थाना सन्तनगर उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सरोज आदि रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!